Bed internship school choice online form in Rajasthan

Bed internship school choice online form in Rajasthan – काफी दिनों से इंतजार कर रहे राजस्थान B.ed फाइनल ईयर के छात्रों इंटरशिप के लिए इंतजार आज खत्म हो गया है राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इंटरशिप के लिए आज ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है राजस्थान B.Ed इंटर्नशिप की कंप्लीट प्रक्रिया यहां नीचे बताई गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अभ्यार्थी अपनी इंटरशिप प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं

 

Bed internship school choice Process

राजस्थान B.Ed इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म शाला दर्पण पोर्टल पर 1 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रहे हैं जिसके अंतिम तिथि 07 मार्च 2023 इनफॉर्म के माध्यम से अभ्यार्थियों को शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर इंटरशिप के लिए अपनी नजदीकी विद्यालय का या अपनी सुविधा अनुसार विद्यालय का चयन करना होगा जिसकी कंपलीट प्रोसेस यहां बताई गई है

  • फाइनल ईयर में अध्ययन कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप करने के लिए सबसे पहले स्कूल का चयन करना होगा
  • इन्टरशिप के लिए स्कूल चयन करने हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने 1 मार्च 2023 से शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं
  • इंटरशिप प्रक्रिया में स्कूल चयन के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्कूल आवंटित की जाएगी इसलिए आप इंटरशिप के लिए अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करें
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज द्वारा प्रदत आईडी से शाला दर्पण पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन इंटरशिप के लिए करना होगा,जिसके लिए शाला दर्पण पोर्टल का लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है
  • शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन के पश्चात अभ्यार्थियों को अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी और अपने नजदीकी सरकारी विद्यालयों का चयन करना होगा
  • अभ्यारयों द्वारा अपने नजदीकी एवं सुविधाजनक विद्यालय के ऑप्शन ओं का चयन करने के पश्चात फाइनल सबमिट करना होगा और फाइनल अलॉटमेंट जारी होने का इंतजार करना होगा
  • सभी अभ्यार्थियों के आवेदनों की जांच के पश्चात शाला दर्पण पोर्टल पर ही अभ्यार्थियों को रिक्त पदों के अनुसार इंटरशिप के लिए स्कूल आवंटित की जाएगी

Bed internship छात्र तथा छात्राओं के लिए जरुरी सुचना

 

B.Ed प्रथम वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. तृतीय  वर्ष (सत्र 2021-22) के प्रशिक्षणार्थियों के शालादर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है |


जो भी इस वर्ष बीएड कर रहे है उनको इन्टेरशिप करने के लिए स्कूल चौइस भरना जरुरी है जेसा की आपको पता है की बीएड फर्स्ट इयर वालों को 24 दिन किसी भी सरकारी विधालय में इंटरशिप करना जरुरी होता है इसके साथ जो बीएड सेकंड इयर के विधार्थी है उनको 96 सरकारी विधालय में अध्यापन करवाकर 
इंटरशिप पूर्ण करनी होती है इसके बिना आप परीक्षा में नहीं बेठ सकते हो |

Bed internship school choice online form Important Dates–

S.No. Description Tentative
Start Date End Date
1 Institute Yearly Information Updation

01.03.2022

05.03.2022

2 Candidate Registration

01.03.2022

05.03.2022

3 Choice Fill

01.03.2022

05.03.2022

4 Choice Lock

01.03.2022

07.03.2022

5 School Allotment

09.03.2022

 

 

 

आपको कोनसा विधालय  आवंटित हुआ है देखने के लिए यहाँ क्लिक करे  Click here

 

 

शैक्षिक सत्र 2020-21 में राजकीय और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओ में अध्ययनरत छात्रों की इंटर्नशिप करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।

B.Ed. के पर्शिक्षणार्थियो को इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु राजकीय विद्यालयों का आवंटन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए राजस्थान में संचालित निजी संस्थानों के छात्रों के लिए इंटर्नशिप स्वैच्छिक रहेगा।

 

  • सत्र 2021-22 में D.El.Ed./B.Ed. प्रथम वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. तृतीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के ऑनलाईन आवटंन हेतु च्वाईस भरने की ऑनलाईन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 01.03.2022 से प्रारम्भ की जायेगी जिसकी अन्तिम दिनांक 07.03.2022 निर्धारित है |

 

Important Links

bed internship school choice online form Start
bed internship school choice online Form Date 07/03/2023
Apply Online Click here
Join Telegram Click Here
Official Website Click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *