VMOU KOTA ADMISSION 2023 Date Extended, ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने की दिनांक बढ़ी

VMOU KOTA ADMISSION 2023 Date Extended, ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने की दिनांक बढ़ी :- Vardhman Mahaveer Open University, Kota कई अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाती है जिनमें से एक Bachelor of Arts (B.A.) है जिसे बाहरवीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स द्वारा अंडर ग्रेजुएट डिग्री पाने के लिए किया जाता है। हमने यहाँ कोटा ओपन बीए एडमिशन 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Latest Update: VMOU January 2023 admission Session has started from 04 January 2023.. यूनिवर्सिटी ने बीए में एडमिशन लेने की तिथि जारी कर दी है एवं आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है।

VMOU KOTA BA ADMISSION 2023

वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी राजस्थान की एकमात्र डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली ओपन यूनिवर्सिटी है। पहले इसका नाम कोटा ओपन यूनिवर्सिटी था जिसे बदलकर अब वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी, कोटा कर दिया गया है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह UG, PG & Diploma के विभिन्न Courses करवाती है। इसमें प्रवेश के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते है।

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के साल 2023 के January Session के फॉर्म भरना अभी तक शुरू नहीं हुए है। अगर आप 12th कर चुके है और आगे ओपन यूनिवर्सिटी से बीए करना चाहते है तो आपको BA 1st Year Form जल्द से जल्द भर देना चाहिए। यदि आप पहले से VMOU के छात्र है तो BA 2nd / 3rd Year Form को last date का wait करने से पहले fill कर दें।

VMOU KOTA ADMISSION 2023 Eligibillity for Admission

  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास हो या उसके पास अन्य कोई समकक्ष एग्जाम सर्टिफिकेट हो
  • Age Limit यूनिवर्सिटी नियम के अनुसार हो।

VMOU Kota Admission Process

 

  1. यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रवेश सत्र के लिए विज्ञप्ती जारी की जाती है। इसके बाद एडमिशन शुरू होते है
  2. आपको अपने कोर्स जैसे बीए करना चाह रहे है तो बीए के लिए फॉर्म अप्लाई करना पड़ता है।
  3. इसके बाद अभ्यर्थी का फॉर्म वेरिफिकेशन होता है, फिर उसे यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलर नंबर जारी कर एडमिशन कन्फर्म कर दिया जाता है।

कोटा ओपन बीए फॉर्म कैसे करें – How to Apply VMOU Exam Form 2023

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में बीए का फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं:

  • ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर विजिट करें
  • इसके बाद First Year / Fresh Admission January 2023 लिंक पर जाएं
  • इसके बाद Apply Now पर क्लिक करके सभी terms & conditions को पढ़कर, स्वीकार कर Next पर जाएँ
  • इसके बाद जो नेक्स्ट फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी पूरी डिटेल्स को भरें। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और Date of Birth से Login कर फीस पे कर दें।

अब आपका बीए फॉर्म भर चुका है, कुछ समय बाद फॉर्म चेक होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर स्कॉलर नंबर प्राप्त होगा। उससे आप अपने एडमिशन, कोर्स के बारे में सभी जानकारी देख सकेंगे जैसे स्टडी मटेरियल, परीक्षा तिथि, practicals etc.

Vardhman Open University Kota Admission Last Date

University Name VMOU, Kota
Session 2022-23
Form Starting Date 04 January 2023
Form Filling Mode Online
Official Website vmou.ac.in
LAST DATE 25 March 2023 (extended)
Admission Form Link Click Here

Kota Open Admission January 2023 (प्रवेश सत्र January 2023) हेतु एडमिशन लेने यानि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 March 2023 है।

सुनिश्चित करें कि आप Last date से पहले ही अपना बीए का फॉर्म भर रहे है क्योंकि कई बार Last date के दिन वेबसाइट technical problems & high traffic के कारण जाम हो जाती है तो फॉर्म अप्लाई नहीं हो पाता है।

 

Kota Open फॉर्म भरने के बाद स्कॉलर नंबर कब प्राप्त होता है

 

फॉर्म अप्लाई करने के लगभग एक से दो महीने के अंदर स्कॉलर नंबर जारी हो जाता है। अगर फॉर्म रिजेक्ट होता है तो उसे आप साइट पर दिए ऑप्शन Track Application से ट्रैक कर सकते है। इसमें फॉर्म रिजेक्शन का कारण भी बताया जाता है जिससे आप फॉर्म करेक्शन कर reapply कर सकें।

 

कोटा ओपन बीए परीक्षा कब होती है

जनवरी प्रवेश सत्र की परीक्षा दिसंबर माह में जबकि जुलाई प्रवेश सत्र की परीक्षा अगले साल जून में होती है। प्रायोगिक परीक्षाओं के नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी होते है, उन्हें चेक करते रहें।

 

कोटा ओपन के क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centers) कहाँ-कहाँ है

राजस्थान में कोटा ओपन के 7 क्षेत्रीय केंद्र है।

  • जयपुर
  • अजमेर
  • बीकानेर
  • जोधपुर
  • कोटा
  • उदयपुर
  • भरतपुर

Important Links

VMOU Admission 2023 Online Form Start
VMOU Admission 2023 Online Form End 25/03/2023
Apply Online Click here
Join Telegram Click Here
Official Website Click here

Kota Open University BA Admission 2023 FAQs

  • VMOU BA Admission 2023 Date कब जारी होगी?

    VMOU BA Admission 2023 के लिए एडमिशन 04 जनवरी से शुरू हो गए है।

  • Kota Open University BA 1st year Admission 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

    विद्यार्थियों के लिए Kota Open University BA 1st year Admission 2023 के लिए आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस आर्टिकल में दिया गया है।

  • Kota Open University BA 1st year Admission Fees कितनी है?

    Kota Open University BA 1st year Admission की फीस 4500 रुपये है।

  • What is the VMOU Kota BA Admission Last Date 2023?

    25 march 2023

  • क्या फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद फीस जमा करवा सकते है?

    हाँ, यदि आपको रजिस्ट्रशन नंबर प्राप्त हो गया है तो आप अंतिम तिथि से पहले कभी भी अपनी फीस pay कर सकते है

Scroll to Top