Vmou Kota Promotee Form July 2023 वीएमओयू कोटा प्रमोटी फॉर्म जुलाई 2023

Vmou Kota Promotee Form July 2023 वीएमओयू कोटा प्रमोटी फॉर्म जुलाई 2023  Vmou Promote Form July 2023 : वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में सत्र जुलाई 2023 हेतु प्रमोटी फॉर्म प्रारंभ वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में सत्र जुलाई 2023 हेतु बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एम ए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रमोटी फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं | विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर ऑनलाइन प्रमोटी फॉर्म 5 जुलाई से शुरू और प्रमोटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है |

What is Promotee Form in Vmou Kota

 

Vmou Promotee Form (प्रमोटी फॉर्म) का मतलब है, अगर आप UG / PG के प्रथम / द्वितीय वर्ष में है तो अगले वर्ष के लिए आवेदन करना, अगर आपकी प्रथम/ द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं भी हुई है, अथवा रिज़ल्ट नही आया है तो भी आप प्रमोटी फॉर्म भर कर अगले साल के समय पर प्रवेश ले सकते है ।, जिससे की आपका साल खराब नही होगा और आप समय पर अगले वर्ष में प्रवेश ले पाएंगे , अब जैसे ये जो प्रमोटी फॉर्म है, वो जनवरी सत्र वाले भर सकते है, अथवा जिन्होंने जुलाई में नहीं भरा तो भी वे इसमें आवेदन कर सकते है, बस फर्क इतना है कि उनके कोर्स को पूर्ण होने में 6 महीने और लगेंगे । 

 

Offical Nofication :- Click Here 

 

Who Apply Form   

प्रमोटी फॉर्म मे केवल वह विद्यार्थी आवेदन कर सकता है जिसने पिछले वर्ष मे प्रथम प्रवेश लिया था ओर उसके  अभी तक exam नहीं हुऐ है द्वितीय वर्ष में प्रवेश  के लिय आवेदन कर सकता है  | 

 

वीएमओयू प्रवेश 2023 कोटा ओपन यूनिवर्सिटी यूजी/पीजी प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि, शुल्क, पात्रता मानदंड

 

वीएमओयू प्रवेश 2023 कोटा ओपन यूनिवर्सिटी यूजी/पीजी प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि, शुल्क, पात्रता मानदंड : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा (वीएमओयू) ने यूजी- बीए, बीबीए, बी.कॉम, बीसीए, बी.एससी, बीएसडब्ल्यू शुरू कर दिया है। और पीजी एमए, एमबीए, एम.कॉम, एमसीए, एम.एससी, एमएसडब्ल्यू प्रवेश फॉर्म प्रक्रिया । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों के लिए वीएमओयू प्रवेश 2023 आवेदन कर सकते हैं।  कोटा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर्म की अंतिम तिथि, वीएमओयू बीए बीएससी बीसीओएम प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष और एमए एमएससी एमसीओएम निजी/नियमित प्रवेश फॉर्म लिंक, शुल्क, सत्र 2023 के लिए वीएमओयू प्रवेश आवेदन पत्र प्रक्रिया, छात्रों की जांच की जा सकती है 

यह भी पढे :—>> राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में 3578 पदों पर 

VMOU  Course Admission 2023 Age Limit

 

वीएमओयू  कोर्स एडमिशन 2023 के लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है इसके लिए सभी आयु सीमा  आवेदन कर सकते हैं।

How To Apply VMOU Free Course Admission 2023

 

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  3. आपको अपना परीक्षा सेंटर और केंद्र का चयन करना है।
  4. इसके पश्चात आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने हैं।
  6. इसके पश्चात आप को सेवेन नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  7. अब आपको पीस का भुगतान करना है।
  8. इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके। 

Apply Online :- Click Here

Official Website :- Click Here

Join Whatsapp Group :- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top