SSC MTS Recruitment 2022 एसएससी एमटीएस के 7000 से अधिक पदों पर भर्ती

SSC MTS Recruitment 2022 एसएससी एमटीएस के 7000 से अधिक पदों पर भर्ती

SSC MTS/हवलदार CBIC CBN 2022 भर्ती पंजीकरण @ ssc.nic.in: SSC MTS और हवलदार CBIC/CBN 2022 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी। SSC मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। ) कर्मचारी (7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन स्तर -1 में), भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों में एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह सीअराजपत्रित, गैर-मंत्रालयी पद / विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और हवलदार (7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन स्तर -1 में), एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह सीअराजपत्रित, गैर-मंत्रालयी पद में वैधानिक निकाय / न्यायाधिकरण, आदि। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के तहत।
SSC MTS Recruitment 2022 एसएससी एमटीएस के 7000 से अधिक पदों पर भर्ती: MTS & Havaldar (CBIC & CBN) 2022 एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 का इंतजार अब खत्म हो चुका है. एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 30 अप्रैल 2022 तक कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस भर्ती संभवत 7000 पदों तक आयोजित की जाएगी. एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Recruitment 2022 Age Limit

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.
Minimum Age : 18 Years.
Maximum Age : 25 – 27 Years (Post Wise). as on 01/01/2022

SSC MTS Bharti 2022 Application Fee

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रहेगा. जबकि अन्य वर्गों और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा

SSC MTS Recruitment 2022 Exam Pattern

SSC MTS Exam Pattern Paper 1st :

पेपर प्रथम कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा. इसमें 4 पार्ट होंगे, जिसमें प्रत्येक पार्ट में 25 प्रश्न होंगे यानी कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा अर्थात 100 नंबर का आपका पेपर होगा. इस में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई अंक की होगी.

Subject Marks Number of Questions
General English 25 25
general Awareness 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
General Intelligence and Reasoing 25 25
Total 100 100
Time :General-90Minutes , PwD -120 minutes

SSC MTS Exam Pattern Paper 2nd :

पेपर प्रथम में पास होने के बाद पेपर दित्य के लिए बुलाया जाएगा. पेपर प्रथम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे जबकि पेपर द्वितीय में डिस्क्रिप्टिव होंगे. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए पेपर प्रथम के मार्क्स को नॉर्मलाइज किया जाएगा. जबकि पेपर द्वितीय क्वालिफाई स्तर का होगा.

Subject Marks Number of Questions
Short Essay          50 General -30 Minutes ,pwd 40 min.

SSC MTS Recruitment 2022 Important links

Start SSC MTS Recruitment 2022 22 March 2022
Last Date Online Application form 30April 2022
Apply Online CLICK HARE
Tier-1 Exam Date 22 June 2022
Official Notification CLICK HARE
Official Website CLICK HARE
Join Telegram CLICK HARE

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top