SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 ADMIT CARD

25271 पद- SSC जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड इस तारीख तक होगा जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 16 नवंबर से आयोजित की जाएगी. जबकि परीक्षा 15 दिसंबर तक खत्म करा ली जाएगी. आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर के बाद जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 ADMIT CARD
 

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 ADMIT CARD

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से इस भर्ती के जरिए आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एनआईए और असम राइफल्स में भर्तियां की जा जाएंगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी. भर्ती के लिए लगभग 35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 
 
SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर के बाद कभी भी जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले डाउनलोड कर सकते हैं 👇
https://ssc.nic.in/ 
 

SSC GD Exam Pattern 2021 – कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न

👉Stage-I = Objective Multiple Choice = CBT (Online)
👉Stage-II = Physical Endurance Test/ Physical Standard Test Physical Test
👉Medical Examination = Medical Examination of Candidates at Hospitals Medical Test
 

SSC GD Exam Pattern Latest

👉Part A = General Intelligence and Reasoning = 25 = 25 = 1.5 hours (Cumulative)
👉Part B = General Knowledge and General Awareness = 25 = 25
👉Part C = Elementary Mathematics = 25 = 25
👉Part D = English/ Hindi = 25 = 25
👉Total = 100 = 100
 

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 EXAM 

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखी जा सकती हैं 👇
SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 EXAM DATE
यहां उपर दी गई ब्लू लाइन को कहीं भी टच करके SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 के लिए परीक्षा तिथि की सम्पूर्ण जानकारी एवं परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
http://a2zeseva.com 
https://rajtoday.com 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top