RPSC OTR प्रक्रिया में निशुल्क संशोधन के लिए अवसर
RPSC OTR प्रक्रिया में संशोधन के लिए एक बार निशुल्क मौका दिया गया |
आयोग द्वारा RPSC OTR के लिए जारी प्रेस नोट
आयोग द्वारा माह जनवरी , 2022 से RPSC OTR ‘प्रक्रिया’ लागू किये जाने के उपरांत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने पर अभ्यर्थी के जनआधार / आधार कार्ड में दर्ज सूचना ( स्वयं का नाम , पिता का नाम, लिंग एवं जन्म तिथि ) सिस्टम द्वारा ‘ऑनलाईन’ स्वतः दर्ज ( Automatic Fetch ) किया जाता है।
RPSC OTR के लिए जारी प्रेस की मुख्य बाते
जनआधार / आधार कार्ड में प्रविष्ट सूचना एवं शैक्षणिक दस्तावेजो के डाटा में कई प्रकार की भिन्नता होना, कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्त किया गया है। आयोग द्वारा ओ.टी.आर. डाटा में शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुरूप संशोधन एवं तदनुरूप ओ.टी. आर . के माध्यम से भरे गए भर्ती आवेदनों में संशोधन का एक अवसर उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया गया है ।
ओ.टी.आर. (RPSC OTR) प्रोफाईल में संशोधन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी :
स्टेप- 1
OTR में संशोधन हेतु सर्वप्रथम अभ्यर्थी ने जिस माध्यम से पूर्व में OTR प्रोफाईल बनाई थी , यथा आधार , जनआधार एवं SSO Profile आदि में अभ्यर्थी का नाम , पिता का नाम लिंग एवं जन्मतिथि में संशोधन करवाना होगा । उक्त दस्तावेजों में संशोधन कराये बिना ‘OTR’ में संशोधन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।
स्टेप- 2
उक्त दस्तावेजों / ‘SSO Profile’ में संशोधन पश्चात अभ्यर्थी अपने SSO में Login करने के बाद “Recruitment Portal” पर क्लिक करेगा Recruitment Portal में जाने के बाद अभ्यर्थी Dashboard में “One Time Registration” पर क्लिक करेगा।
स्टेप- 3
अभ्यर्थी को उसके द्वारा भरी गई OTR प्रोफाईल प्रदर्शित होगी, जिसके अन्त में अभ्यर्थी Sync बटन पर क्लिक करे
स्टेप- 4
Sync बटन पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के मोबाईल नं ० ( आधार / जनआधार / ‘SSO Profile’ में इन्द्राज मोबाईल नं ० ) पर एक ‘OTP’ आयेगा|
स्टेप- 5
अभ्यर्थी OTP दर्ज करने के बाद, Verify बटन पर क्लिक कर के ‘OTP’ सत्यापित करेगा।
स्टेप- 6
इसके पश्चात अभ्यर्थी के स्क्रीन पर एक ‘pop up’ खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्मतिथि ‘fetch’ होगी। अभ्यर्थी इसे कन्फर्म करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करेगा।
स्टेप- 6
एक बार Final Submit होने के बाद अभ्यर्थी पुनः OTR में संशोधन नहीं कर पायेगा।
RPSC OTR अपडेट की अंतिम तिथि
संशोधन की अवधि दिनांक 25.06.2022 से 24.07.2022 की रात्री 12:00 बजे तक रहेगी । इसके पश्चात् लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा। अतः अभ्यर्थी ओ.टी.आर. प्रोफाईल में संशोधन की अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना यथा समय संशोधन कर लेवे । इसके पश्चात् संशोधन के लिए समय नहीं दिया जायेगा।
When can, I amend ‘RPSC OTR’ ? – 25 जून 2022
When can, I make amendments in ‘RPSC OTR’ ? – 24 जुलाई 2022