RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022

🏆स्कूल लेक्चरर्स के लिए 5 मई से करें अप्लाई: RPSC ने 6000 पदों के लिए निकाली भर्ती; लास्ट डेट 4 जून, एग्जाम से होगा

 
 
अजमेर
 
 
RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (LECTURER-SCHOOL) के 28 विषयों के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदन 5 मई से शुरू होंगे और लास्ट डेट 4 जून रखी गई है।
 
 
1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। केंडीडेट का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन मेंस्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए केंडीडेट बेवसाइट पर जारी विज्ञापन को देख सकता है।

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details

Biology : 162
Commerce : 130
Music : 12
Drawing : 70
Agriculture : 280
Geography : 793
History : 807
Hindi : 1462
Political Science : 1196
English : 342
Sanskrit : 194
Chemistry : 122
Home Science : 22
Physics : 82
Maths : 68
Economics : 62
Sociology : 13
Public Administration : 9
Punjabi : 15
Urdu : 40
Coach (Wrestling) : 1
Coach (Kho-Kho) : 1
Coach (Hockey) : 1
Coach (Gymnastics) : 1
Coach (Football) : 3
Physical Education : 112
Total Posts : 6000

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Age Limit

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए आयु की गणना 1 मई 2022 के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी ।
 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Application Fees

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए एप्लीकेशन पीस सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस क्रीमीलेयर के लिए 350 रूपए इसके अलावा ओबीसी एमबीसी और नॉन क्रीमीलेयर के लिए 250 रूपए एसटी,एससी के लिए 150 रूपए शुल्क होगा।

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Education Qualifications

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी को मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक b.Ed और संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री या उसके समतुल्य कोई भी योग्यता या उक्त पद के लिए शैक्षक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है लेकिन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्जित करने का अंतिम प्रमाण पत्र देना होगा ।
 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Exam Pattern

RPSC school lecturer recruitment 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे सबसे पहले परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी परीक्षा साडे 400 अंक की होगी जिसमें प्रथम पेपर 150 का और द्वितीय पेपर 300 अंक का आयोजित करवाया जाएगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 बटा 3 नेगेटिव मार्किंग होगी।
 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Exam Pattern Paper 1st

Subject Number of questions Total marks
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement. 15 30
Mental Ability Test, Statistics (secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test: Hindi, English 20 40
Current Affairs 10 20
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan 15 30
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right to Education Act, 2009 15 30
Total 75 Total 150 Total
 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Exam Pattern Paper 2nd

Subject Number of questions Total marks
Knowledge of subject concerned: Senior Secondary Level 55 110
Knowledge of subject concerned: Graduation Level 55 110
Knowledge of subject concerned: Post-Graduation Level 10 20
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning 30 60
Total 150 Total 300 Total

अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु क्लिक करें

 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Syllabus

प्रतियोगी परीक्षा 450 अंकों की होगी।
दो पेपर होंगे। पेपर- I 150 अंकों का होगा और पेपर- II 300 अंकों का होगा। पेपर-I की अवधि डेढ़ घंटे की होगी और पेपर-II की अवधि तीन घंटे की होगी।
दोनों पत्रों में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित एक तिहाई अंक काटे जा सकते हैं।
व्याख्या: गलत उत्तर का अर्थ गलत उत्तर या एकाधिक उत्तर होगा।
दोनों पेपरों में शामिल विषय और उन्हें दिए गए अंक नीचे दी गई तालिका में दिखाए गए हैं।
http://Www.rajtoday.com

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Selection Process

लिखित परीक्षा
कट ऑफ मार्क्स
पर्सनल इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

http://Www.Rajtoday.com

 

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2021 Important Links

RPSC 1st Grade form Start –05/05/2022
RPSC 1st Grade Last Date –04/06/2022
Exam date ——–Coming Soon..
Apply online—-Click here
Official Notification—-Click here
Official Website—Click here
Join telegram ——-  Click here

 
 
 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *