जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की ओर से इंजीनियरिंग प्रोफेशनल के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 11 मार्च 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने से पूर्व अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें। 

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार फुल टाइम संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ एमएससी आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाना है।
  • अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद जिस पद के लिए फॉर्म भरना है उसको सेलेक्ट करें और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
 

कब होगी परीक्षा

इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट के लिए संभावित तारीख 23 मार्च 2025 निर्धारित है। परीक्षा में में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 12 मार्च 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से रेजिडेंट इंजीनियर के 54 पदों और टेक्निकल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।