REET level-1 में बी एड  डिग्रीधारी अभ्यर्थी  नही होंगे शामिल

REET level-1 में बी एड  डिग्रीधारी अभ्यर्थी  नही होंगे शामिल

 
राजस्थान में REET के लिए बीएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बीएसटीसी और बीएड विवाद पर अंतिम सुनवाई होनी थी। वहीं, केन्द्र सरकार की और से 30 मार्च को नई SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दायर की गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को जोड़ते हुए अब 19 जुलाई को सुनवाई की तारीख दी है। राजस्थान हाईकोर्ट के 25 नवंबर के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब रीट भर्ती 2022 में भी बीएड अभ्यर्थी लेवल-1 के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में 19 जुलाई को सुनवाई होगी।
इससे BSTC डिग्रीधारी को राहत मिलेगी, तथा REET Level-1  में फॉर्म भी पहले की तुलना में कम भरे जायेगे , तथा  competition कम होगा ।
 

बीएड उम्मीदवार नही कर सकेगे REET Level-1 में आवेदन

 
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेड थर्ड टीचर की तैयारी कर रहे बीएड अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। इसके बाद अब राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी बीएड अभ्यर्थी लेवल-1 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। क्योंकि भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ 10 मई तक ही आवेदन किया जा सकता है। जबकि कोर्ट इस पूरे विवाद पर अब 19 जुलाई को सुनवाई करेगा। ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेड थर्ड टीचर बनने का सपना देख रहे 10 लाख बीएड अभ्यर्थी को एक बार फिर मायूस हो गए हैं।
बीएसटीसी और बीएड विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मीनाक्षी अरोड़ा और एडवोकेट विज्ञान शाह की ओर से पैरवी की गई। बीएड अभ्यर्थियों की ओर से भारत सरकार के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल परमजीत सिंह और नरेश कौशिक की ओर से पैरवी की जा रही है।
After the decision of the Supreme Court, the problem of BEd candidates preparing for Grade III teacher has increased. After this, now B.Ed candidates will not be able to appear in Level-1 examination in Rajasthan’s teacher recruitment examination to be held on July 23 and 24. Because to appear in the recruitment exam, application can be made only till May 10. Whereas the court will now hear this entire dispute on July 19. In such a situation, after the decision of the court, 10 lakh B.Ed candidates, who are dreaming of becoming a Grade III teacher, have once again become disheartened.
Senior advocates Kapil Sibal and Meenakshi Arora and advocate Vigyan Shah were represented by senior advocates Kapil Sibal and Meenakshi Arora on behalf of BSTC candidates in the Supreme Court in BSTC and BEd dispute case. The BEd candidates are being advocated on behalf of the former Additional Solicitor General of the Government of India, Paramjit Singh and Naresh Kaushik.

More information Click here

 

REET-2022 की आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से

 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET-2022 को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। REET-2022 के लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 18 मई रहेगी। साथ ही रीट-2021 में आवेदन करने वाले लेवल-2 के कैंडिडेट को एप्लीकेशन की फीस नहीं देनी होगी। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। माना जा रहा है कि यह परीक्षा जुलाई में हो सकती है।
 
 

Reet 200 Application Fee

 

  • Single Paper : 550/-
  • Both Paper : 750/-
  • Pay the Examination Fee Through E Mitra Portal Cash or Debit / Credit Card / Net Banking Etc

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

  • आवेदन शुरू: 18/04/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/05/2022
  • अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 18/05/2022
  • परीक्षा तिथि: 23-24 जुलाई 2022
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध : Update Soon

REET 2022 प्राथमिक स्तर कक्षा I से V पात्रता

 

 
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण / प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा 50% अंकों के साथ और बी.ई.एल.एड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम या
  • 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा 50% अंकों के साथ और शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष) या
  • प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री

REET 2022 जूनियर स्तर कक्षा VI से VIII पात्रता

 

  • प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री या
  • स्नातक / मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण / दिखने वाले बी.एड डिग्री या
  • 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बी.एड. विशेष डिग्री OR
  • 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और B.A.Ed या B.Sc.Ed 4 साल का कोर्स

 

राजस्थान Reet 2022 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

 

  • राजस्थान शिक्षा विभाग / राजस्थान बोर्ड ने स्तर I, II, III शिक्षक भर्ती 2022 में 46000 लगभग रिक्तियों के लिए आरईईटी परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 18/04/2022 से 18/05/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार आरईईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
  • कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

 

Reet 2022 links

 

Form Start Date 18 April
Form Last Date 15 May
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top