जल्द जारी होगी कट ऑफ लिस्ट, 30 मार्च तक नियुक्ति
शिक्षा विभाग ने रीट लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कटऑफ जारा कर दी जाएगी। इसके 15 दिन में दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा करके फाइनल कटऑफ जारी की जाएगी और फिर अभ्यर्थियों को जिले का आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस पूरी प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा। यानी सबकुछ ठीक रहा तो 30 मार्च तक नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से लेवल-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें 15 हजार 500 पदों के लिए 1 लाख 25 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इधर, अब नई रीट को लेकर भी तैयारियां भी चल रही हैं। 15 मार्च को कमेटी की रिपोर्ट आते ही एक-दो दिन में तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
REET Leval 1 Cut Off Marks 2022 Latest News : कब जारी होगी कट ऑफ लिस्ट
REET Cut Off Marks 2021, REET Result 2021 ,REET Merit List 2021, REET Leval 1 Cut Off Marks, REET Cut off List अगले सप्ताह तक जारी हो सकती है रीट लेवल 2 (REET Level 2) को निरस्त होने के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापक लेवल 1 (REET Level 1) को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कमर कस ली है. बीकानेर निदेशालय की ओर से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अब जल्द ही लेवल 1 की कटऑफ लिस्ट जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार निदेशालय की ओर से जल्द ही अध्यापक भर्ती लेवल 1 की कटऑफ जारी होने की संभावना है, जिसके लिए निदेशालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है
REET Cut Off 2022 latest News
REET Cutoff General, EWS, OBC, MBC, SC, ST, PD 2022 पिछली बार की तुलना में इस बार रीट का पेपर आसान रहा. में इस कारण इस बार कट ऑफ थोड़ा अधिक जाने के चांस है। फिलहाल जो हमने आपको कटऑफ उपलब्ध करवाई है यह एक संभावित कट ऑफ है। रीट की ऑफिशल कट ऑफ ऑफिशल वेबसाइट पर ही कुछ समय बाद जारी होगी। रीट की सब्जेक्ट वाइज ऑफिशल कट ऑफ रीट के रिजल्ट के साथ-साथ जारी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। रीट लेवल प्रथम में हिंदी का विषय सबसे कठिन रहा, इसके अलावा अंग्रेजी, संस्कृत, गणित और पर्यावरण अध्ययन से काफी आसान प्रश्न पूछे गए हैं. शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्नों का स्तर औसत स्तर का रहा सामाजिक विज्ञान विषय में इतिहास के लगभग 80% प्रश्न बोर्ड की पुस्तक से पूछे गए.

रीट लेवल 2 को रद्द किए जाने के बाद level-1 में सलेक्ट होना अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं होगा। रीट लेवल वन की कटऑफ अब किसी भी समय जारी की जा सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो रीट लेवल 1 कट ऑफ कम ही रहेगी, परंतु REET Cut Off 2021 इतनी भी कम नहीं रहेगी कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सामान्य श्रेणी में 118 अंक पर ही हो जाए। रीट लेवल 1 की कट ऑफ के सटीक आंकड़े आज के इस आर्टिकल में एग्जाम निटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस आर्टिकल में रीट लेवल 1 से संबंधित reet cut off 2021 latest news, REET Cut off 2021 in Hindi, REET Level 1 Cut Off 2021 OBC संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।
REET Level 1 Cut Off 2021 EWS
राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा REET Level Cut Off 2021 EWS वर्ग की अनुमानित कट ऑफ पुरुष अभ्यर्थी की 116 से 119 तथा महिला अभ्यर्थीयों की कट ऑफ 109 से 113 तक मानी जा रही है।
REET Leval 1 Cut Off 2021 Expected
REET Level 1st Cut off Marks 2022 Category Wise
Category Male Female
General (UR) 110-126 109-122
EWS 102- 110 101- 111
OBC 105-123 100-118
MBC 105 -116 101-113
SC 103-112 99-107
ST 101-110 94-101
PWD 95-109 90- 98
REET Level 1 Cut Off 2021 TSP Area
राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा टीएसपी केटेगरी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ की बात की जाए तो यह हमेशा टीएसपी क्षेत्र से 5 10 अंक कम रहती है। REET Level 1 Cut Off 2021 TSP अबकी बार भी 5-10 अंक कम रहना संभावित है।
REET 2021 Important link
Official Website – Click Here
Team Raj Today – Click Here
Join Telegram – Click Here
Home Page – Click Here