REET Bharti 2022 रीट 46500 पदों पर आयोजित होगी, परीक्षा जुलाई 2022

REET Bharti 2022 रीट 46500 पदों पर आयोजित होगी, परीक्षा जुलाई 2022

REET Bharti 2022: REET Recruitment 2022 Notification Online form राजस्थान में नई रीट भर्ती 2022 के लिए घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. रीट 2022 का आयोजन 62000 पदों के लिए किया जाएगा. नई रीट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया जाना प्रस्तावित है. REET Recruitment 2022 से राजस्थान में 46500 नए शिक्षक मिल सकेंगे. इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे. अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रीट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय रीट की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे. अब नई रीट की भर्ती 46500 पदों के लिए की जाएगी। रीट लेवल 2 की परीक्षा अब दो स्टेज पर होगी। पहले एलिजिबिलिटी टेस्ट और फिर भर्ती परीक्षा। रीट परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. रीट भर्ती का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. रीट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक किए जा सकते हैं.

REET Bharti 2022 Notification रीट 46500 पदों पर आयोजित होगी

REET Recruitment 2022 Notification for 46500 Posts राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया गया है. राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46 हजार 500 पदों पर नई भर्ती की जाएगी. रीट भर्ती 2022 के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. रीट भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. अभ्यर्थियों की भीड़ देखते हुए पहली बार रीट एग्जाम 2 दिन होगी.
राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लगातार 2 साल रीट का पेपर होगा. रीट की नई भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होगा. रीट भर्ती में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. अब रीट भर्ती केवल एक क्वालीफाई नेचर की रहेगी।

REET Bharti 2022 Application Fee

रीट लेवल प्रथम अथवा रीट लेवल द्वितीय के लिए आवेदन शुल्क ₹550 रखा गया है. जबकि रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय दोनों परीक्षाओं के लिए ₹750 रखा गया है. रीट 2011 के आवेदकों को लेवल 2 के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा रद्द होने के कारण इन्हें राहत दी गई है. हालांकि लेवल 2 के लिए नए आवेदकों को ₹550 आवेदन शुल्क देना होगा।

REET Bharti 2022 Level 1st Exam Pattern

कुल समय : 2.30 घंटा
अधिकतम अंक : 150
प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
कुल प्रश्न : 150

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां 30 30
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) 30 30
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30

 

REET Bharti 2022 Level 2nd Exam Pattern

कुल समय : 2.30 घंटा
अधिकतम अंक : 150
प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
कुल प्रश्न : 150

विषय प्रश्नों की संख्या  अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां 30 30
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) 30 30
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) 30 30
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन 60 60
Total 150 150

 

REET Bharti 2022 Selection process

रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक कैटेगरी वाइज लाना अनिवार्य है, जिसकी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है. रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय दोनों का एग्जाम पैटर्न ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है। दोनों में ही 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। रीट परीक्षा के लिए कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाता है। रीट परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित होते हैं.
रीट भर्ती केवल एक क्वालीफाई नेचर की होगी यानी रीट भर्ती को केवल आपको पास करना है. रीट भर्ती के नंबर सिलेक्शन के लिए नहीं जुड़ेंगे। अर्थात रीट भर्ती के नंबर फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे, यह केवल आपको उत्तीर्ण करनी है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन रीट भर्ती के बाद होने वाली थर्ड ग्रेड अध्यापक शिक्षक भर्ती के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन किया जाएगा। अर्थात रीट भर्ती के बाद जो दूसरा थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम होगा। उसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और सिलेक्शन होगा।
 

REET Bharti 2022 Important Links

 

Start REET Bharti 2022 form 18 April 2022
Last Date Online Application form 23 May 2022
LAST DATE OF PAYMENT  19MAY 2022
Exam Date 23 and 24 July 2022
Apply Online
Official Website
CLICK HERE
CLICK HERE
Join Telegram/ WhatsApp Group CLICK HERE

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top