REET Aadhar card copy required with applicant / REETआवेदक के पास स्व प्रमाणित आधार कार्ड की प्रति जरुरी

REET आवेदक के पास स्व प्रमाणित आधार कार्ड की प्रति जरुरी

REET आवेदक के पास स्व प्रमाणित आधार कार्ड की प्रति जरुरी, RBSE ने REET २०२२  के एडमिट कार्ड बुधवार दोपहर को जारी कर दिए परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो-दो शिफ्ट में आयोजित होगीं ! अभ्यर्थी आपना आवेदन या एडमिट कार्ड https://rajtoday.com/reet-admit-card-2022-23/ से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे ! आवेदक को परीक्षा शहर पहले ही आवंटित कर दिए थे !  अत; अब एडमिट कार्ड एवं REET के दिशा निर्देश भी जरी कर दिए गए है , जिसमे आवेदक को आपने एडमिट कार्ड के साथ में आधार कार्ड की एक स्व प्रमाणित प्रति भी साथ में ले जानी होगी जो परीक्षा कक्ष में उपस्थित विक्षक द्वारा ली जाएगी |

 

REET परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश १ 

 

  • रीट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रविष्ठ होने के लिए (1) परीक्षा प्रवेश पत्र (2) फोटो युक्त मूल पहचान पत्र मुख्यत: आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा- चुनाव पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस आदि मय स्य- हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इनके अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, काला / नीला पारदर्शी बॉल पेन, उपरोक्तानुसार फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त अन्य कोई वस्तु लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलक्यूलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
  • परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा उपरान्त बाहर निकलने तक सम्पूर्ण समय परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. कमरे की निगरानी में रहेंगे। • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 2 घण्टा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करे ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग समय से की जा सके।

    REET  परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश २ 

  • परीक्षार्थी को परीक्षा समय से 1 घण्टा पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9.00 बजे तथा अपराह पारी में अपराह्न 2.00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
  • परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट / टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल / सेण्डल पहनना ही अनुमत होगा। मौजे (Socks) पहनना अनुमत नहीं होगा। प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक तथा ओ. एम. आर. शीट क्रमांक का परस्पर कोई सम्बन्ध नहीं है। परीक्षार्थी को जिस सीरीज की प्रश्न पत्र पुस्तिका प्राप्त हुई है. OMR में उसी सीरिज को अंकित कर उसके सामने के गोले को बॉलपेन से गहरा करें। परीक्षार्थी की ओ. एम. आर. शीद की जांच परीक्षार्थी द्वारा भरी गई OMR सीरीज के अनुसार करवाई जायेगी।
  •  उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में दिये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर ही इसे भरें सही स्थान पर हस्ताक्षर करें। इस पर वांछित प्रविष्टियों के अतिरिक्त कुछ न लिखें वांछित प्रविष्टियों के अतिरिक्त कुछ भी लिखने को भी अनुचित साधनों के प्रयोग के अन्तर्गत माना जायेगा।
एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए क्लिक करे Click Here

REET  परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश ३ 

 

  • उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में प्रश्न का उत्तर अंकित करने के लिए संबंधित प्रश्न के सही उत्तर के गोले (केवल एक) को पूर्णतया गहरा भरें। यह कार्य काले / नीले बाल पॉईन्ट पेन से किया जाना है। अतः सोच समझ कर गोले को गहरा भरें मिटाने के दौरान OMR Sheet खराब हो सकती है। किसी भी स्थिति में दूसरी OMR Sheet नहीं दी जाएगी। • किसी भी प्रश्न से संबंधित एक से अधिक गोले को गहरा भरने पर उत्तर गलत माना जाएगा।
  • प्रश्न पत्र पुस्तिका को खोलने के तुरन्त पश्चात् इसमें पृष्ठों की सही संख्या इनका क्रम, प्रश्नों का क्रम भली भांति जांच लें। प्रश्न पत्र पुस्तिका कटी-फटी प्राप्त होने अथवा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसे वीक्षक से मय OMR Sheet बदल लें। यह कार्य परीक्षा प्रारम्भ होने से अधिकतम 05 मिनिट तक किया जा सकेगा। बाद में किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं होगा।

 

दिनांक

पारी

समय

लेवल

23.07.2022  प्रथम  10:00 से 12:30  लेवल 1 (कक्षा 1-5)
23.07.2022  द्वितीय  03:00 से 05:30  लेवल 2 (कक्षा 6-8)
24.07.2022  तृतीय  10:00 से 12:30  लेवल 2 (कक्षा 6-8)
24.07.2022  चतुर्थ  03:00 से 05:30  लेवल 2 (कक्षा 6-8)

Important Links

 

REET Admit Card 2022 Exam City. Click Here
REET Admit Card 2022

Click Here

REET 2022 Exam Notice Click Here
Exam date 23 and 24 July 2022
REET Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top