REET 2021 Correction in Subjects

REET 2021: श्रेणी-विषय सुधार प्रक्रिया शुरू 

REET
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 के अभ्यर्थियों को श्रेणी व विषय संबंधी त्रुटियों को सुधारने के लिए मौका दिया है। अभ्यर्थी सोमवार से संशोधन कर सकेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी के श्रेणी, विषय संबंधी शिकायत हो, वे जिन्होंने पहले आवेदन किया हो, ऐसे सभी अभ्यर्थी 8-13 नवंबर तक रीट वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थी त्रुटियों को सुधारने के लिए https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ व http://www.reetbser21.com/ पर विजिट कर सकते हैं।
 

परीक्षा के महज 36 दिन बाद REET का रिजल्ट जारी 

राजस्थान बोर्ड ने रीट रिजल्ट 2 नवंबर 2021, मंगलवार सुबह जारी कर दिया था। आपको बता दें कि परीक्षा के महज 36 दिन बाद नतीजे जारी कर दिए गए हैं।
रीट रिजल्ट का इंतजार 16.51 लाख उम्मीदवारों को था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी। 
 

REET EXAM 2021 CORRECTION 

REET परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था एवं रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक हमने उपलब्ध करवा दी थी। 
8 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक विद्यार्थी REET EXAM 2021 के आवेदन फॉर्म, विषय संबंधी एवं अपने रिजल्ट संबंधित कोई भी त्रुटी या समस्या है तो राजस्थान शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
यदि शिक्षा विभाग आवेदक की त्रुटी को स्वीकार करते हैं तो आपको सुचित कर दिया जाएगा एवं आपकी त्रुटी का समाधान किया जाएगा।
 

REET EXAM 2021 IMPORTANT LINKS

Official Website :- Click Here 
Website for Correction :- Click Here 
Team Rajtoday :- Click Here 
Team A2ZESEVA :- Click Here 
 
REET Results :- Click Here 
REET Merit :- Click Here 
Official Answer key :- Click Here 
CM’s Message :- Click Here 
 
हमने उपर यहां REET से संबंधित सारी वेबसाइट उपलब्ध करवा दी है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व करेक्शन एवं अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
REET Exam 2021 के बारे में अन्य कोई भी अपडेट मिलते ही आपको सबसे पहले हम न्यूज उपलब्ध करवा देंगे। आप हमारी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हमसे जुङ सकते हैं।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top