REDUCED SYLLABUS OF CLASS 9TH TO 12TH

REDUCED SYLLABUS OF CLASS 9TH TO 12TH 

कोरोना काल के चलते सत्र 2021-22 के लिए SYLLABUS REDUCE किया गया है। सत्र 2021-22 की शुरुआत लगभग दो महीने देरी से हुई है। अतः सरकार ने विद्यार्थियों पर ज्यादा बोझ ना पङे इसलिए SYLLABUS में से कुछ part हटा दिये हैं।
REDUCED SYLLABUS
 
Rajasthan में सभी विद्यालय, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर 1 सितंबर 2021 से खोल दिये गये है। ऐसे में लगभग 2 महीने निर्धारित समय से देरी से विद्यालय खोले गए हैं।
विद्यार्थियों का बोझ हल्का करने के लिए सरकार ने SYLLABUS REDUCE किया है।
REDUCE SYLLABUS नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है एवं विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके SYLLABUS देख सकते हैं
Reduced_Syllabus_Session_2021_22
 

REDUCED SYLLABUS SESSION 2021-22

कोरोना की तिसरी लहर भी दस्तक दे रही है ऐसे में निर्धारित SYLLABUS पुरा होना संभव नहीं है।
कोरोनावायरस का कहर ज्यादा बढ़ा तो विद्यालयों को फिर से बंद करना पङे तो SYLLABUS समय पर पूरा नहीं हो सकता। 
अतः सरकार ने सभी तथ्यों को देखते हुए Syllabus को कम करने का निर्णय लिया है।
 

REDUCED SYLLABUS SESSION 2021-22 

सरकार ने पूर्व में ही ऐलान कर दिया था कि सत्र 2021-22 की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी। एवं विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा।
ऐसे में विद्यालय का देरी से खुलना एक समस्या बन गई थी। सरकार ने Syllabus reduce करके यह बताया की सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों को परीक्षा देकर ही अपनी कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
सरकार ने 5 सितंबर 2021 को REDUCED SYLLABUS जारी कर दिया था एवं सरकार ने यह भी संकेत दे दिए कि सत्र 2021-22 में प्रमोट किसी को भी नहीं किया जाएगा।
सत्र 2020-21 में राजस्थान में सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था जिसके चलते कई विद्यालयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ था।
कई विद्यार्थियों को उनकी हकीकत या अपनी कमियां के खिलाफ ही प्रतिशत प्राप्त हो गए थे एवं सभी प्रमोट हो गए थे।
 

you may also like this

REDUCED SYLLABUS
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top