Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024  राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू Rajasthan Staff Selection Commission Board, Jaipur Released New Vacancy Notification On RSMSSB Official Website For Female Supervisor 176 Posts, Rajasthan Female Supervisor Vacancy 2024 Notification, Apply Online, Rajasthan Female Supervisor Bharti 2024 Form Date, Age Limit, Application Form Fee, Education Qualification, Selection Process, Syllabus And Exam Pattern, Exam Date, Admit Card etc. All Information Check Notice Visit Website @rsmssb.rajasthan.gov.in

 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 का आधिकारिक विज्ञापन घोषित किया गया है जी विज्ञापन के आधार पर यह सरकारी भर्ती 176 पदों पर आयोजित होगी राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं Rajasthan Female Supervisor 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है

Rajasthan-Women-Supervisor-Recruitment-2024-Notification (1) Rajasthan-Women-Supervisor-Recruitment-2024-Notification (1)

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Notification

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 176 पदों पर जारी कर दिया है। राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। RSMSSB Supervisor Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 के लिए एग्जाम 20 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Name Supervisor (women empowerment)
Advt No. 01/2024
Total Posts 176
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Job Location Rajasthan
Category Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024
Mode of Apply Online
Last Date Form 15 March 2024
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Important Date

Notification Release Date 13 February 2024
Rajasthan Female Supervisor Online Form Start Date 15 February 2024
Rajasthan Female Supervisor 2024 Last Date 15 March 2024
Rajasthan Female Supervisor Admit Card 2024 Release Date 5 days before the exam date
RSMSSB Female Supervisor Exam Date 2024 20 July 2024

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Vacancy Details

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा महिला अधिकारिता विभाग के लिए पर्यवेक्षक के 176 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 142 और अनुसूचित क्षेत्र के 34 पद रखे गए हैं।

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Application Fee

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

Age Limit Details 

राजस्थान महिला सुपरवाइजर सरकारी भर्ती 2024 हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें अभ्यार्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी इसके अलावा सरकार के नियम अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी

Minimum Age = 18 Years
Maximum Age = 40 Years
Age Calculation = 01 January 2024

 

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Educational Qualification

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Post Name Vacancy Qualification
Female Supervisors (Women Empowerment) 176 Gradaute

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Selection Process

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

Documents For Rajasthan Female Supervisor Bharti 2024

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती हेतु आवेदन करते समय और दस्तावेज के सत्यापन के समय किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसकी लिस्ट नीचे उपलब्ध करवा दी गई है दस्तावेज संबंधी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं

  1. 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  2. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  3. अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर
  7. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  8. अन्य कोई दस्तावेज, जो इस भर्ती के लिए पत्र हो

RSMSSB Women Supervisor Recruitment 2024 Exam Pattern

S.No. Subject Number of Questions Total Marks Duration
1 Rajasthan, Indian and World History with special emphasis on Indian National Movement 15 30 3 hours
2 History, Art, Culture, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan 25 50
3 Indian Polity and Indian Economics with special emphasis on Rajasthan 20 40
4 Use of computers and information technology 15 30
5 Geography of Rajasthan, India and World 20 40
6 General Science 20 40
7 Logical reasoning, mental ability and basic numeracy . 15 30
8 Language ability test: Hindi, English . 20 40
Total 150 300
  1. The examination shall be of objective type with multiple choice type questions.
  2. Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer, one-third (1/3) of the marks prescribed for that particular question shall be deducted. Explanation: Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
  3. Minimum passing marks shall be 40%.
  4. All papers unless specifically required, shall be answered either in English or Hindi, but no candidate shall be permitted to answer any one paper partly in Hindi and English unless specifically allowed to do so.

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Pay Scale

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार निर्धारित है। जबकि परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

 

How To Apply RSMSSB Female Supervisor Recruitment 2024

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है सभी उम्मीदवार अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर यह फार्म भरवा सकते हैं या स्वयं से भी यह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी है और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें दी गई सभी जानकारी अवश्य पढ़नी है
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Apply Online Link पर क्लिक करना है (अभ्यर्थी यह आवेदन एसएसओ आईडी लॉगिन करके भी कर सकते हैं)
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद पूछी के सभी जानकारी सही-सही भरनी है
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं
  • आखिर में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है जब भविष्य में आपके काम आएगा

Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 Important Links

Start Rajasthan Women Supervisor Recruitment 2024 15 February 2024
Last Date Online Application form 15 March 2024
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs rajtoday.com

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top