Rajasthan State Insurance SIPF SI – वर्तमान में राज्य बीमा SI कटौती की दर
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप की वेतन स्लेब 22001 से 28500 के बीच है तो आपके लिए State insurance प्रीमियम की दर 1200 रुपए निर्धारित है परंतु यदि आप चाहें तो अगले दो खंडों तक यानी 2200 या 3000 रुपए तक कटौती करवा सकते हैं। यह ऐच्छिक है. परंतु किसी भी स्थिति में SI कटौती की राशि ₹7000 से अधिक नहीं होगी।
Rajasthan State Insurance SIPF SI राज्य बीमा में कटौती की शुरुआत शर्तें एवं घोषणा पत्र आवेदन
- प्रोबेशन पूर्ण होने के बाद Next मार्च से SI की कटौती प्रारम्भ की जाती है। इस हेतु कार्मिक को अपनी SSO-ID से प्रथम घोषणा पत्र भरना पड़ता है वह चाहे तो पहली बार स्लैब से एक या दो स्टेप आगे की कटौती करवा सकता है. उसको उस हिसाब में प्रीमीयम की राशि अपने घोषणा पत्र में सलेक्ट करनी पड़ती है।
- एक अप्रैल को जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है वह स्केब से एक या दो स्टेप अगली SI की कटौती बढ़ा सकते है। उनको SSO-ID से furthuer contract (अधिक घोषणा) पत्र भरना पड़ता है।
- एक अप्रैल को जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे अधिक हो रही है, इनके SI की वर्तमान कटौती यथावत रहेगी क्योकि SI द्वारा उनके रिस्क कवर नही की जाती है।
- प्रथम या अधिक घोषणा पत्र भरने से पहले अपने DDO लॉगिन से पहले कार्मिक की सर्विस डिटेल्स, बेसिक Pay एवं नॉमिनी डिटेल्स को अपडेट करवाया जाना जरूरी है.
- SI की वर्तमान कटौती जो चल रही है वह किसी भी कारण से कम नही की जा सकती है
- किसी कर्मिक के प्रोबेशन पूर्ण हो चुका है, परन्तु स्थाईकरण एवम वेतन नियमितीकरण नही हुआ है. ऐसे मामले में स्थाईकरण के बाद जब नियमित वेतन का निर्धारण होगा. उसके एरियर से मार्च महीने की प्रथम SI कटौती की जायेगी एवं उसी समय उसका प्रथम घोषणा पत्र भरा जाएगा।
- घोषणा पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लेवे कि आपकी SIPF EMPLOYEE ID वर्तमान DDO के पास होनी चाहिए अन्यथा भरा गया घोषणा पत्र पुराने वाले DDO की ID पर शो होगा. ऐसी स्थिति में वर्तमान DDO से ID को Pull करे या पुराने DDO से ID नये DDO को ट्रांसफर करावे।
- किसी का वेतन 5वे या 6वे वेतनमान में आहरित हो रहा है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी. उनका जब 7 वे वेतनमान में फिक्सेशन होने के बाद एरियर बनेगा उसमे SI अंतर की राशि स्लैब अनुसार कटौती हो जाएगी।
- जुलाई में वेतनवृद्धि लगने से SI की कटौती स्लैब के अनुसार बढ़ जाती है तो उसकी बढ़ोतरी Next मार्च से ही की जाती है।
Rajasthan State Insurance SIPF SI की कटौती हेतु ध्यान रखने योग्य बातें
सरकार द्वारा बढ़ाई गई कटौती यदि स्लैब के अनुसार बढानी है तो कोई घोषणा पत्र सबमिट नही करना है।
कार्मिक अपनी इच्छा से आगे की एक स्टेप या दो स्टेप बढ़ाना चाहते है तो SSO-ID से Further Contract ( अधिक घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करना होगा।
जिनकी मार्च 20 में पहली बार SI की कटौती हो रही हैं वे अपनी SSO-ID से First Declaration ( प्रथम घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करे यदि कार्मिक चाहे तो एक या दो स्टेप आगे की कटौती भी करवा सकते है।
Rajasthan State Insurance SIPF SI राजस्थान राज्य बीमा नियम
- एक अप्रैल 21 को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो रही है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी उनके किसी भी प्रकार से कटौती में वृद्धि नही होगी।
- SIPF पोर्टल पर नए आदेशानुसार कटौती की नई दरें अपडेट होने पर उसके अनुसार ही ऑनलाइन घोषणा पत्र सबमिट करे।
- यदि पूर्व में पुरानी दर से SIPF पोर्टल में घोषणा पत्र SUBMIT कर दिया है तो DDO अथवा Office से जहां पेंडिंग है वहां से उसे रिजेक्ट करावे एवं पुनः नई दर के अनुसार घोषणा पत्र सबमिट करे।
बीमा पालिसी पर लोन स्वीकृति Loan Approval Against Insurance Policy
- बीमादार द्वारा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने पर समर्पण मूल्य मय अर्जित बोनस के 90% की सीमा तक लोन प्राप्ति का हक़दार होगा।
- लोन 60 समान मासिक किश्तों या बीमित व्यक्ति के अनुरोध पर कम किश्तों में कटौती की जावेगी।
- किश्ते लोन आहरण करने के प्रथम माह के वेतन से प्रारम्भ होगी.
- लोन पर 8.5% साधारण ब्याज मूल लोन चुकाने के बाद 10 समान किश्तों में वसूल किया जावेगा
- पालिसी पर अगला लोन तब तक स्वीकार नहीं किया जावेगा, जब तक पूर्व लोन को स्वीकृत किये 2 वर्ष पूर्ण न हो जाए तथा पूर्व लोन वसूल न किया जाए।
Important Links
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Youtube Video | Click Here |
FAQ सामान्य प्रश्न
Q. SIPF क्या है?
Ans. State Insurance and Provident Fund राजस्थान राज्य बीमा है जो राज्य के कर्मचारियों के लिए बचत और सुरक्षा का माध्यम है।
Q.SI में न्यूनतम कटौती कितनी है?
Ans. 800
Q.SI में अधिकतम कटौती कितनी है?
Ans. 7000
Q.SI लोन की ब्याज दर कितनी है?
Ans.लोन पर 8.5% साधारण ब्याज मूल लोन चुकाने के बाद 10 समान किश्तों में वसूल किया जावेगा।
Q.किस महीने में प्रथम SI कटौती की जायेगी?
Ans.मार्च
Q.SI में कर्मचारियों से प्रथम घोषणा पत्र कहां से भरना पड़ता है
Ans. SSO-ID से
Q.एरियर में SI की राशि की कटौती कैसे की जाएगी।
Ans. स्लैब अनुसार