Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 | पीटीईटी काउंसिलिंग फीस रिफंड 2023

Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 | पीटीईटी काउंसिलिंग फीस रिफंड 2023 :- राजस्थान PTET काउंसलिंग फीस के लिए रिफ़ंड हेतु आवेदन की लास्ट डेट 15 सितंबर  2023 हैं। आपको इस लास्ट डेट से पहले आवेदन करना होगा। अन्यथा आपकी फीस रिफ़ंड नहीं की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने PTET की कॉउन्सलिंग की फीस 5000 हजार रुपये और कॉलेज फीस 22000 हजार रुपये जमा किए थे। और जिन्हे कॉलेज नहीं मिला हैं।

 

उनके फीस की रिफ़ंड के लिए आवेदन जल्द शुरू हो जाएंगे । इसमें बी एड के 2 वर्षीय और 4 वर्षीय दोनों कोर्स की फीस रिफ़ंड के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर, स्वय का नाम, माता-पिता का नाम तथा जन्म तिथि को भरे और साथ ही बैंक पास या कैंसिल चैक तथा स्वय का फोटोयुक्त दस्तावेज जमा करे। फीस रिफंड केवल अभ्यर्थी के अकाउंट में ही किया जायेगा अन्य किसी परिजन के अकाउंट में भुगतान नहीं किया जायेगा।

 

 

Rajasthan PTET Fees Refund 2023 Overview

यूनिवर्सिटी JAI NARAIN VYAS UNIVERSITY, JODHPUR
कोर्स PTET 2 Year or 4 Year
सत्र 2022-23
Official Website ptetraj2022.com

 

 

PTET Fees Refund के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट 

आपको PTET फीस रिफ़ंड के लिए निम्न डॉक्युमेंट की जरूरत पढ़ सकती हैं-

  • आपका आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • फीस जमा की रसीद
  • रोल नंबर
  • बैंक IFSC कोड

Rajasthan PTET Fees Refund 2023 Rules

PTET Counselling Fees Refund के लिए आवेदन प्रक्रिया 

राजस्थान PTET की कॉउन्सलिंग फीस रिफ़ंड के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न हैं-

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आधिकारिक वेबसाईट पर जाना हैं।
  • आपके सामने वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको 2 वर्षीय और 4 वर्षीय कोर्स में से अपने कोर्स का चयन करना हैं।
  • अब आपको “For P.T.E.T. Student” के सेक्शन में Fees Refund के लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को पूरा भरना हैं और जो आवश्यक दस्तावेज हैं वो भी अपलोड कर दें।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दे।

PTET  Fees Refund Important Links

Apply For Refund Click Here
Refund Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top