rajasthan-police-constable /470सेंटर पर होगी परीक्षा

 कांस्टेबल भर्ती सभी 470 सेंटर पर लगेंगे जैमर ताकि पूरे राज्य में नेट बंद करने की जरूरत नहीं पड़े

 
पुलिस मुख्यालय ने 13 मई से 16 मई तक होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की पूर्ण तैयारिया कर ली गई हैं
 
इस बार राज्य में नेट बंद नही होगा । केवल परीक्षा सेंटर पर जैमर लगेंगे ताकि नकल एवं फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा जा सके।
Cctv केमरे लगाए जाएंगे ओर पिछली बार की तरह बायोमेट्रिक मिलान, फोटो का मिलान किया जाएगा।
 

अतः पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

http://Www.rajtoday.com
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य की दूसरी सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाली परीक्षा है जिसमे कुल 18.83 लाख के आस पास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिन में से राज्य में यह केवल 4588 पद पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पद है।

 
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रतिदिन 13 से 16 मई तक 2 पारियों में पूर्ण होगी।
जिसमे प्रति दिन हर पारी में 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
 

जाने कितने पद पर निकाली गई है पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

कुल पद —–4588
 

अधिक जानकारी प्राप्त क्लिक करें हमारे टेलीग्राम सेवा से

जाने कितने अभ्यर्थी शामिल होंगे

 
कुल अभ्यर्थी—— 1883163
 
पुलिस कांस्टेबल पद पर——-
1639493
 
कांस्टेबल RAS —-183850
होमगार्ड———59820
 
 

यह पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के 32 जिलों में होगी।

 
जिसमे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक चलेगी जो प्रतिदिन 2 पारियों में पूर्ण होगी एवं प्रत्येक पारी में 2.75लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
 
 
यह राज्य में कुल 470 सेंटर पर आयोजित होगी, जिसमे सबसे ज्यादा सेंटर राज्य के जयपुर में 183 सेंटर पर आयोजित होगी।

Important Links

Official Website —-क्लिक करें
Join telegram group—Click here
For more information —Click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *