RAJASTHAN GOVERNMENT NEW SCHEME 2021

RAJASTHAN में कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 

कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं कोकृषि विषय लेकर 10+2 ;सीनियर सैकण्डरी, कृषि स्नातक एव स्नातकोत्तर कृषि तथा पी.एच.डी. कृषि में अध्ययन करने वाली RAJASTHAN मूल की छात्राओं को क्रमशः राषि रू 5000, 12000 तथा 15000 रूपये प्रति छात्रा प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि राज्य योजनाअर्न्तगत दिये जाने का प्रावधान है। 
Rajasthan
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। अतः अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अवश्य भर देंवे।

RAJASTHAN GOVERNMENT SCHEME

योजना का संचालन
👉योजना के नामित अधिकारी : उप निदेशक 
 
पात्रता
RAJASTHAN में कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :- 
👉राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राए राजस्थान की मूल निवासी हो
👉गत वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं हो
👉श्रेणी सुधार तथा सत्र के मध्य विद्यालय,महाविद्यालय, विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहीं होगा।
 

RAJASTHAN GOVERNMENT SCHEME

आवेदन कैसे करें

👉आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन
👉ऑनलाइन आवेदन के लिए माध्यम : ई-मित्र, योजना वेबसाइट
👉आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
 

आवेदन शुल्क 

👉 RAJASTHAN में कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन निःशुल्क है। 
 
OFFICIAL WEBSITE :- https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/scheme/detail/488 
 

समर्थन दस्तावेज़

कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
👉शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति* : Certificate of HOD
👉शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति* : Last Exam. Pass Mark Sheet
👉बैंक पासबुक की प्रति* : Bank passbook photocopy
👉बैंक पासबुक की प्रति* : Photocopy
नोट : * आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज को दर्शाता है |
 

लाभार्थी को देय लाभ

👉लाभ :- छात्रवृत्ति
👉लाभार्थी को मिलने वाली छात्रवृत्ति का विवरण :- DBT
👉छात्रवृत्ति प्रदान करने का माध्यम :- डीबीटी
👉भुगतान का तरीका :- एक बारीय पूर्ण सहायता One time (fully)
 
अधिकारिक वेबसाइट :- https://jankalyan.rajasthan.gov.in/#/scheme/detail/488 
 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उपर दी गई लिंक पर क्लिक करें एवं आवेदन फॉर्म भर देंवे। सरकारी योजना का लाभ अवश्य उठावें।
 

यह भी पढ़ें

RAJASTHAN CHO RECRUITMENT 2021
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top