Rajasthan GK Test Series
Rajasthan में आगामी समय में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा एवं अन्य कई भर्ती परिक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान GK के प्रश्न पुछे जाएंगे।
Team RAJTODAY राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जाने वाले Rajasthan GK के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की सीरीज प्रतिदिन उपलब्ध करवाती है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मदद मिले।
विद्यार्थियों से निवेदन है कि हमारी टेस्ट सीरीज को अपने तक सीमित ना रखें इसे अपने दोस्तों एवं अन्य Whatsapp Group में शेयर अवश्य करे ताकि हमारी टेस्ट का फ़ायदा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले।
Rajasthan GK Important Questions
Q. 41 राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर
Q. 42 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर
Q. 43 राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर
Q. 44 राजस्थान पर्यटन विकास निगम संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर
Q. 45 राजस्थान डेयरी फेडरेषन लिमिटेड संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- जयपुर
Q. 46 माणिक्य लाल वर्मा जनजाति विकास शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 47 राष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans.- उदयपुर
Q. 48 राजस्थान का वर्तमान स्वरूप कब अस्तित्व में आया?
Ans.- 1 नवम्बर 1956
Q. 49 राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans.- 1 नवम्बर
Q. 50 राजस्थान दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans.- 30 मार्च
Q. 51 राजस्थान राज्य की राजधानी क्या हैं?
Ans.- राजस्थान
Q. 52 राजस्थान में लोक सभा सीटे कितनी हैं?
Ans. 25
Q. 53 अजमेर राजस्थान का जिला कब घोषित हुआ?
Ans.- 1 नवम्बर 1956
Q. 54 कांठल का ताजमहल किसे कहाँ जाता हैं?
Ans.- काका जी की दरगाह (प्रतापगढ़)
Q. 55 राजस्थान का ताजमहल किसे कहाँ जाता है?
Ans.- जसवंतथड़ा(जोधपुर)
Q. 56 हाड़ौती का ताजमहल किसे कहाँ जाता हैं?
Ans.- अबलामीणी का महल(कोटा)
Q. 57 राजस्थान के किस जिले की थेवा कला प्रसिद्ध हैं?
Ans.- प्रतापगढ़
Q. 58 राजस्थान में 24 नये जिले प्रस्तावित किस कमेटी ने किये?
Ans.- जी.एस.संधु कमेटी
Q. 59 राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग कौनसा हैं?
Ans.- अजमेर
Q. 60 राजस्थान का मध्यवर्ती जिला कौनसा हैं?
Ans.- नागौर
18 October Test Series :- Click Here
Team A2ZESEVA :- Click Here