Rajasthan Common Eligibility Test (CET) समान पात्रता परीक्षा राजस्थान।
राजस्थान सरकार ने Rajasthan common eligibility test (CET) के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। अब राज्य में गैर तकनीकी पदों के लिए एक समान पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शासन कार्मिक विभाग से निर्णय जारी किया जा चुका है।
Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा। एवं परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी होंगे जिसे विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।
http://dop.rajasthan.gov.in
राज्य में बार-बार होने वाली लेटलतीफी और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित होने वाले विलंब को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि राज्य में एक समान पात्रता परीक्षा लागू की जाए जिससे बेरोजगार अभ्यर्थी बार-बार परीक्षा देने के और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करने की बजाय एक ही परीक्षा देकर सभी गैर तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CET Rajasthan Kya hai(समान पात्रता परीक्षा क्या है)
राजस्थान में राज्य मंत्रालय एवं अधीनस्थ सेवा कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा के द्वारा राज्य प्रशासन के सभी विभागों में गैर तकनीकी पदों के लिए भर्ती की जाती है।
राजस्थान के सभी विभागों में गैर तकनीकी पदों के लिए एक समान पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी ताकि हर बार परीक्षा आयोजित करने और लंबी प्रक्रिया से मुक्त हुआ जा सके और इसका बेरोजगार अभ्यर्थियों को फायदा भी होगा।
इस परीक्षा में एक समान सिलेबस होगा और सभी अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा देनी होगी तथापि वह अपने अंक सुधार के लिए यह परीक्षा दोबारा भी दे सकता है। सरकार ने निर्णय लिया है कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी और इसकी वैधता 3 वर्षों तक के लिए रहेगी।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। सीनियर सेकेंडरी एवं ग्रेजुएशन स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन पदों के लिए निर्धारित योग्यता सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष है उनके लिए तथा जिन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन अर्थात स्नातक स्तर का है उन पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
CET Rajasthan के लिए योग्यता
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। प्रथम स्तर सेकेंडरी योग्यता के के पदों के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा ग्रेजुएशन की योग्यता के पदों के के लिए ग्रेजुएशन अभ्यर्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं।
CET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष तथा किसी भी संकाय से स्नातक में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसमें प्रतिशत अंकों की कोई बाध्यता नहीं है
तथापि किसी विशेष पद के लिए आवश्यक योग्यता में यदि निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण आवश्यक हैं तो उस पद के लिए आवेदक को अर्हक परीक्षा में निर्धारित प्राप्तांक प्राप्त करना आवश्यक होगा और राज्य सरकार के छूट संबंधी प्रावधान उस पर लागू होंगे।
Rajasthan common eligibility test(CET) उत्तीर्ण करने के लिए कोई निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं होंगे अर्थात उम्मीदवार जितने भी अंक इस परीक्षा में प्राप्त करता है वही उसके प्राप्तांक होंगे और उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।
हालांकि CET उत्तीर्ण करने के लिए कोई निर्धारित प्रतिशत नहीं है परंतु जब किसी पद की भर्ती आयोजित की जाएगी तो उसमें प्राप्त उच्चतर अंकों के आधार पर वरीयता सूची जारी की जाएगी।
CET Rajasthan के लिए आयु सीमा
समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई निर्धारित न्यूनतम अथवा उच्चतम आयु सीमा नहीं है। राजस्थान राज्य भर्ती नियमों के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक तथा उच्चतम आयु सीमा 40 वर्ष से कम के उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों को निर्धारित मापदंड के अनुसार आयु सीमा में शिथिलता दी गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। विधवा विकलांग तथा महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
CET EXAM Pattern
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन लेवल के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र का स्तर उच्च माध्यमिक एवं स्नातक स्तर का होगा। परीक्षा में बहु वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
क्योंकि यह एक पात्रता परीक्षा है जोकि सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉमन है इसलिए इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर कोई व्यक्ति किसी विशेष भर्ती पद के लिए योग्यता प्राप्त नहीं करता है
अपितु यह एक अनिवार्य योग्यता होगी अर्थात इस परीक्षा को सीनियर सेकेंडरी एवं ग्रेजुएशन लेवल के गैर तकनीकी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।
पात्रता परीक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो इसमें कोई नकारात्मक नहीं होगा परंतु इसके विस्तृत दिशानिर्देश जारी होने के बाद ही अंकन एवं पाठ्यक्रम की जानकारी होगी।
वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया इससे प्रभावित नहीं होगी अर्थात जिन पदों पर आरपीएससी या मंत्रालय अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड या अन्य किसी विभाग या एजेंसी द्वारा जो भर्ती प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है वह पूर्ववत चलती रहेगी। यह समान पात्रता परीक्षा आने वाली भर्तियों में लागू की जाएगी।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET) राजस्थान मंत्रालय एवं अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी प्रत्येक बार रैंक सुधार करने के लिए इसमें सम्मिलित हो सकता है तथा जिस वर्ष में वह उच्चतर अंक प्राप्त करता है, वह किसी भर्ती पद के लिए माने जाएंगे।
इस समान पात्रता परीक्षा में अवसरों की सीमा की बाध्यता नहीं है अर्थात कोई भी अभ्यर्थी चाहे जितनी बार इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है तथा जिस परीक्षा में वह उच्चतम अंक प्राप्त करता है वह भर्ती पद की पात्रता के लिए गिने जाएंगे।
अन्य आवश्यक योग्यताओं के होते हुए भी राजस्थान समान पात्रता परीक्षा(CET) में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किसी भर्ती पद के लिए अभ्यर्थी को योग्य माना जाएगा। किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा की वैधता 3 साल की रहेगी अर्थात एक बार इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी 3 वर्षों तक किसी भी भर्ती पद के लिए आवेदन कर सकता है परंतु 3 वर्षों के बाद यह परीक्षा पुनः देनी होगी।
यदि राज्य सरकार के स्वायत्तशासी उपक्रम, निगम बोर्ड बैंक आदि कोई भर्ती अपने स्तर पर आयोजित करते हैं तो वे इस सामान पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भर्ती आयोजित कर सकते हैं।
YOU MAY ALSO LIKE THIS
Rajasthan Vidhya Sambhal Yojana