बेरोजगारों के लिए एक और मौका:राजस्थान सरकार जल्द करेगी 3500 नए CHO की भर्ती; चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अफसरों को दिए निर्देश
राजस्थान सरकार जल्द ही 3500 CHO (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की नई भर्ती करने की तैयारी कर रही है।
करीब 4 महीने पहले ही सरकार ने इसी पद पर 7810 अधिकारियों की नियुक्ति की थी। इनकी ट्रेनिंग भी इसी महीने से शुरू की जाएगी। ये सभी भर्ती संविदा के आधार पर हुई थीं।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार देर शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थी।
इसमें बताया कि इन सभी 7810 CHO की ट्रेनिंग 7 सितंबर से शुरू होगी।
इसके अलावा आने वाले समय में प्रदेश की चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 3500 अतिरिक्त CHO की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
RAJASTHAN CHO RECRUITMENT 2021
14 नवंबर से लगेंगे कैंप
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर से पूरे राज्य में बड़े स्तर पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।
इन कैंप में पोस्ट काेविड सहित अन्य बीमारियों से पीड़ितों का उपचार किया जाएगा। कैंप में स्क्रीनिंग के साथ ही जांच की भी सुविधा होगी।
सभी प्रकार के टीके भी लगाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को जरूरी इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिए आस-पास के बड़े हॉस्पिटल में भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।
कैंप को लेकर तैयारियां शुरू कर देने के निर्देश दिए गए हैं। करीब एक महीने तक यह कैंप चलेगा।
RAJASTHAN CHO RECRUITMENT 2021
जगह तलाशने के निर्देश
चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में गांधी जयंती के दिन करीब 2 दर्जन जनता क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की।
इसके अलावा इस बजट सत्र में 100 नए क्लिनिक खोलने की भी बात कही। इसके लिए जल्द से जल्द जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं।
Rajasthan में CHO पद के लिए थोङे समय पूर्व ही भर्ती की गई थी एवं वर्तमान हालात देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 3500 नये पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
http://Rajasthan CHO RECRUITMENT
http://rajaathan.gov.in
Rajasthan CHO RECRUITMENT 2021