Rajasthan CET 2022 Common Eligibility test

 

Rajasthan CET 2022 Common Eligibility test राजस्थान की 15 भर्तियां के लिए पहले सीईटी एग्जाम देना होगा

राजस्थान की 15 भर्ती के लिए पहले सीटी एग्जाम देना होगा यहां देखकर पूरी जानकारी राजस्थान की अधिकतर भर्तियां के लिए अब पहले राजस्थान कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET को देना अनिवार्य हो गया है इसके लिए कार्मिक विभाग द्वारा 23 मई 2022 को नोटिस जारी कर दिया गया था राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा नियम 2022 के अंतर्गत विभिन्न भर्तियों को शामिल किया गया है राजस्थान CET एग्जाम का आयोजन साल में कम से कम एक बार बोर्ड द्वारा किया जाएगा राजस्थान CET रिजल्ट 1 वर्ष के लिए मान्य होगा अभ्यर्थियों के पास में उनके इस को सुधारने का अवसर रहेगा यह हर साल होगी राजस्थान कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET में ग्रेजुएट लेवल के लिए एग्जाम दिसंबर 2022 में आयोजित होंगे एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए एग्जाम फरवरी 2023 में आयोजित होंगे\  राजस्थान कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्दी शुरू हो जाएंगे

Rajasthan CET 2022 Eligibility

बोर्ड द्वारा स्नातक स्तर और सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए अभ्यर्थियों के प्रथक प्रथक CET का संचालन किया जाएगा सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए CET में उपस्थित होने वाले शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकेंडरी रहेगी जबकि स्नातक स्तर में CET के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती सीईटी में शामिल

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम पोर्टल बदलने का निर्णय किया है कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मान पात्रता परीक्षा टीईटी के दायरे में लाकर इसका जिम्मा पुलिस मुख्यालय की जगह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दिया गया है अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी पहले अभ्यर्थियों को सीट की पात्रता प्राप्त करनी होगी इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा।
इसके अलावा सरकार ने सीईटी कि नहीं अधिसूचना के तहत पटवारी , ग्राम विकास अधिकारी सहित कई भारतीयों को सीईटी से बाहर कर दिया है।

सीनियर सेकेंडरी लेवल की 7 भर्तियां सीईटी में शामिल की गई है

 

सेवा का नाम पदों का नाम
राजस्थान अधीनस्थ सेवा   वनपाल
राजस्थान  अल्पसंख्यक मामलात अधिनस्थ सेवा  छात्रावास अधीक्षक 
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा  लिपिक ग्रेड सेकंड ग्रेड
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक
   राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिक वर्गीय सेवा  लिपिक ग्रेड सेकंड
 राजस्थान आबकारी अधिनियम सेवा  जामदार ग्रेड सेकंड 
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा  कॉन्स्टेबल

स्नातक स्तर की 8 भर्तियां सीईटी

 

सेवा का नाम पदों का नाम
  राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवा  प्लाटून कमांडर
राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिचाई सेवा  जिलेदार पटवारी
राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा  कनिष्ठ लेखाकार
राजस्थान महिला अधिकारिता अधिनस्थ सेवा  पर्यवेक्षक
राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा  पर्यवेक्षक
राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा  उप जेल
राजस्थान समाज कल्याण अधिनस्थ सेवा  छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड
राजस्थान राज्य लेखा अधीनस्थ सेवा  तहसील राजस्व लेखाकार

 

Important Links

 

Rajasthan CET Graduation lavel EXAM date 2022  December 2022
Rajasthan CET senior secondary exam date 2022.  February 2023
Official notification CLICK HERE
Official notice COMING SOON
Official Website CLICK HERE
Join telegram CLICK HERE

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top