PTET 2023 Exam Form Start – 4 अप्रैल तक भरे जायेंगे आवेदन फॉर्म

PTET 2023 का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय आयोजित करवाएगा। PTET 2022 का एग्जाम जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर में आयोजित करवाया था इस बार PTET के एग्जाम से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक सारी प्रक्रिया गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। राजस्थान PTET एग्जाम के फॉर्म 15th मार्च  2023 स्टार्ट हो चुके है, जो 4 अप्रैल तक भरे जायेंगे  एवं PTET का एग्जाम 21 मई को   आयोजित होगा |

PTET  यानी Pre Teacher Education Test B.Ed (2 वर्ष) और B.A.B.ED/B.SC.B.ED (4 वर्ष ) में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। PTET की सीटें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग्यता के आधार पर तय कि जाती है।

 

 

 

 

Rajasthan PTET 2023 Overview

EVENT DATES
PTET Form Start Date 15/03/2023
PTET Form Fee Apply Last Date 05/04/2023
PTET 2023 Form Apply Last Date 05/04/2023
Last date for application form correction Update Soon
Releasing of Admit card Update Soon
Rajasthan PTET Exam Date 21/05/2023
Result Releasing Date Update Soon

 

 

 

Rajasthan PTET 2023 Eligibility Criteria

Rajasthan PTET 2023 में आवेदन करने के लिए PTET ने कुछ पात्रता और मानदंड रखे है, जिन्हें आपको क्लियर करना होगा फिर आप PTET 2023 में आवेदन कर सकते है, यहाँ पर Rajasthan PTET 2023 Eligibility Criteria दिए गए है –

2 Year Bed Eligibility Criteria

राजस्थान PTET 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से स्नातक पास होना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 50% अंकों से Graduation पास नहीं होता है तो वह PTET 2023 परीक्षा के लिए योग्य नहीं होंगे। ST/SC/OBC जैसे स्पेशल तथा पिछड़े वर्गों के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग, विधवा और तलाकशुदा अभ्यार्थियों को कम से कम 45% अंकों से Graduation तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 45% से कम अंकों से उतीर्ण होते हैं, तो यह इस परीक्षा में बैठने योग्य नहीं माने जाएंगे।

B.A B.Ed/B.Sc B.ED Eligibility Criteria

B.A B.Ed/B.Sc B.ED परीक्षा में बैठने वाले सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है यदि अभ्यार्थी 12वीं पास नहीं है।  इसके अलावा ST/SC/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

PTET 2023 Online Registration

Rajasthan PTET 2023 के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा अपनी ऑफिशियल एग्जामिनेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। Rajasthan PTET 2023 Online Registration in Hindi की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण को पढ़ सकते हैं।

  • इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को सही-सही अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है, कि वह अपने आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देश दिशा निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी व डाक्यूमेंट्स अवश्य भरें।
  • जो उम्मीदवार Rajasthan PTET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स के साइज का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। फॉर्म में दी गई दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  • यदि आपके द्वारा स्कैन किया गया डाक्यूमेंट्स दिशा-निर्देशों के अनुकूल नहीं होता है, तो आपका डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं करेगा, जिसके कारण आपका आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं होगा।

How To Apply Rajasthan PTET 2023 

 

  • सबसे पहले PTET 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • अपने कोर्स का चयन करे (4 Year/2 Year)
  • Fill Application बटन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे सामान्य जानकारी पूछी जायेगी जैसे – (नाम, पिताजी का नाम , जन्म तिथि , पेमेंट आप्शन(ICIC), कोर्स salection प्रोसेस, फ़ीस डिटेल्स)
  • सारी डिटेल्स अच्छे से फिल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे |
  • इस स्क्रीन में आपके द्वारा पूर्व में दी गई जानकारी को दिखाया जाता है |
  • आपको सम्पूर्ण जानकारी को चेक कर लेना है कही पर गलती नहीं होनी चाहिए |
  • जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है आपको पेमेंट स्क्रीन पर लेकर जाएगा |
  • आपको पेमेंट कर देना है, और अपने फॉर्म की प्रिंट ले लेनी |
  • ध्यान रखे चालन की प्रिंट जरुर लेवे |

How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2023

राजस्थान PTET 2023 के प्यारे अभ्यर्थियों आप सब ने पेमेंट तो कर दिया पर अब आपको चाललं transaction स्टेटस देखने की लालसा होगी, तो अब में आपको बताऊंगा की आप कैसे Rajasthan Ptet 2023 में अपना Challan Trasaction Status चेक कर पायेंगे, निचे कुछ स्टेप है जिन्हें आपको फॉलो करना है –

  • सबसे पहेल Rajasthan PTET 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
  • इसके पश्चात आपने कोर्स का चयन करे (2 Year/4 Year)
  • अब आपके सामने Check Challan Transaction Status का आप्शन शो होगा |
  • Check Challan Transaction Status आर आपको क्लिक करना होगा |
  • आप Check Challan Transaction Status पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी |
  • आपको अपना फॉर्म नंबर या फिर चालान नंबर डालने होंगे |
  • चालान/फॉर्म नंबर डालने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करे |
  • नेक्स्ट विंडो में आपके सामने आपका चालान स्टेटस देखने को मिल जाएगा |

How To Download Rajastha Ptet  Admit Card

दोस्तों आपको अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो की निचे दिए गए है –

  • सबसे पहले Rajasthan PTET  की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
  • अपने कोर्स का चयन करे (4/2 Year)
  • इसके पश्चात आप एक न्यू विंडो में प्रवेश करेंगे |
  • अब आपके सामने एडमिट कार्ड का आप्शन दिखेगा |
  • इसके पश्चात् आपको एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करे देना है |
  • अपनी कुछ डिटेल्स पूछेगा उसे फिल करना है ओर आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |

How To Download Rajasthan PTET 2023 Result

राजस्थान PTET का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो की निचे दिए गए है –

  • सबसे पहले  PTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
  • अपने कोर्स का चयन करे (4/2 Year)
  • इसके पश्चात आप एक न्यू विंडो में प्रवेश करेंगे |
  • अब आपके सामने रिजल्ट का आप्शन दिखेगा |
  • इसके पश्चात् आपको रिजल्ट बटन पर क्लिक करे देना है |
  • अपनी कुछ डिटेल्स पूछेगा उसे फिल करना है ओर आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा |

PTET 2023 IMPORTANT LINKS

 

Apply 2 Year Bed Apply Here
Apply 4 year (ba.bed/bsc.bed) Apply Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top