Patwar Bharti Document 2022: Documents Verification Schedule जारी

Patwar Bharti Document 2022: Documents Verification Schedule जारी

राजस्थान पटवारी डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 2022 ( Rajasthan Patwari Document Verification 2022) : पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा- 2021 में अस्थाई रूप से चयनित पटवारी पद हेतु अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है। उक्त सूची अनुसार मण्डल द्वारा दिनांक 21-02-2022 से दिनांक 31-03-2022 तक प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक निम्न मूल दस्तावेजात के साथ अपनी दस्तावेजों का सत्यापन / पात्रता की जांच हेतु व्यक्तिशः उपस्थित होंवें। संबंधित अभ्यर्थियों को इस संदर्भ में उपस्थित होने के लिये किसी भी प्रकार का किराया भत्ता आदि देय नहीं होगा।

Patwar Bharti Document 2022: Documents Verification Important Document

1.कक्षा 10 का मूल प्रमाण पत्र जिसमे जन्म दिनांक अंकों व शब्दों में स्पष्ट रूप से अंकित हो
2.कक्षा 10 से स्नातक की परीक्षाओं की मूल अंक तालिकाएं।
3. स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल प्रमाण पत्र
4. मूल निवास प्रमाण पत्र
5. आवेदक का पहचान पत्र
6.यदि आवेदक का चयन उत्कृष्ठ खिलाड़ी के कारण हुआ है तो उत्कृष्ट खिलाड़ी होने का प्रमाण पत्र यदि आवेदक का चयन भूतपूर्व सैनिक के कारण हुआ है तो भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र (पी.पी.ओ. ऑर्डर की कॉपी सहित ) 
7.यदि आवेदक का चयन निःशक्तजन के रूप में हुआ है तो निःशक्तजन होने का प्रमाण पत्र जिसमे आवेदक 40 प्रतिशत एक पैर से विकलांग / दिव्यांग हो। एक पैर के विकलांग व्यक्ति के अतिरिक्त दिव्यांग को पटवारी पद की पात्रता में अनुमति नहीं होगी।
8.यदि आवेदक विवाहित है तो विवाह प्रमाण पत्र की प्रति
9. विधवा / परित्यक्ता होने संबंधी दस्तावेज (विधवा- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, ता- परित्यक्ता प्रमाण पत्र, जो सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया हो) विधवा होने की स्थिति में भी पूर्व का विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। 
10.यदि आवेदक का चयन अनुसूचित क्षेत्र में हुआ है तो अनुसूचित क्षेत्र में निवासी होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र 
11.परित्यक्ता महिला द्वारा पुनः विवाह नहीं करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
 

Patwar Bharti Document 2022: Documents Verification Important Link

Official Website – Click Here
Official Notification – Click Here
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top