जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की दिनांक 21/04/2023को हुई बीए तृतीय वर्ष की राजनितिक विज्ञानं का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दो घण्टे पहले कथित तौर पर वाट्सएप पर वायरल हो गया। वाट्सअप पर आया प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर वितरित किए गए प्रश्न पत्र से मेल खा रहा था। परीक्षा से दो घण्टे पहले पेपर बाहर आने के बावजूद विवि प्रशासन को भनक तक नहीं लग पाई। विवि का कहना है कि कोई शिकायत करेगा तो वे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा देंगे।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दिनांक 21/04 /2023 का समय 11:00 का राजनीतिक विज्ञान का पेपर समय से पूर्व लीक होने पर निरस्त करके स्थगित किया गया है इसकी परीक्षा की दिनांक जल्द घोषित की जाएगी
विवि में 21/04/2023 को सुबह की पारी में 11 से 2 बजे तक बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा थी। इसमें राजनितिक विज्ञानं विषय की परीक्षा होनी थी। परीक्षा से करीब 2 घंटे पहले 9 .20 पर ही अधिकांश छात्र नेताओं व छात्र संगठनों के वाट्सएप ग्रुप्स में पेपर सर्कुलेट होने लगा। कुछ छात्रों ने एक बार तो पेपर को फर्जी माना लेकिन बाद में परीक्षा शुरू होने पर पेपर हूबहू निकला।