ONGC Apprentice Recruitment 2022: ओएनजीसी में अपरेंटिस के 3614 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
ONGC Apprentice Recruitment 2022: आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited)) के द्वारा अपरेंटिस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुके हैं तथा इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2022 तक रखी गई है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड वैकेंसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि नीचे लेख के माध्यम से विस्तृत रूप से हासिल कर सकते हैं। याद रखें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को अवश्य देखें।/
ONGC Apprentice Recruitment 2022 Age Limit
ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखी गई है। जबकि इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है। ONGC Apprentice Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
Application Fee
ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Vacancy Details
ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 की जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र के लिए 209 पद, मुंबई 70 के लिए 305 पद, पश्चिमी क्षेत्र के लिए 1434 पद, पूर्वी क्षेत्र के लिए 744 पद, दक्षिण क्षेत्र के लिए 694 पद तथा केंद्रीय क्षेत्र के लिए 228 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
ONGC Apprentice Recruitment 2022 Education Qualification
Accounts Executive – Bachelor’s degree (Graduation) in Commerce (B.Com) from a Govt. recognized institute/University. Office Assistant – Bachelor’s degree (Graduation) in B.A. or B.B.A from a Govt. recognized institute/ University. Secretarial Assistant – ITI in trade Stenography (English) /Secretarial practice Computer Operator and Programming Assistant (COPA) – ITI in COPA Trade Draughtsman (Civil) – ITI in Draughtsman (Civil) Trade Electrician – ITI in Electrician Trade Electronics Mechanic – ITI in Electronics Mechanic Fitter – ITI in Fitter Instrument Mechanic – ITI in Instrument Mechani Information & Communication Technology System Maintenance (ICTSM) – ITI in ICTSM Laboratory Assistant (Chemical Plant) – B.Sc with PCM or PCB. ITI in Lab. Asst (Chemical Plant) trade Machinist – ITI in Machinist Trade Mechanic (Motor Vehicle) – ITI in Mechanic Motor Vehicle trade Mechanic Diesel – ITI in Mechanic Diesel trade Medical Laboratory Technician – (Cardiology and Physiology) – ITI in Medical Laboratory Technician (Cardiology and Physiology). Medical Laboratory Technician – (Pathology) – ITI in Medical Laboratory Technician (Pathology) Medical Laboratory Technician (Radiology) – ITI in Medical Laboratory Technician (Radiology) Refrigeration and Air Conditioning – Mechanic – ITI in Refrigeration and Air Conditioning Mechanic trade Surveyor – ITI in Surveyor Trade Welder – ITI in the trade of Welder (Gas & Electric) Civil, Computer Science, Electronics & Telecommunication, Electrical, Electronics, Instrumentation, Mechanical -Diploma in the respective disciplines of Engineering from a Govt. recognized Institute/ University. |
How to Apply ONGC Apprentice Recruitment 2022
सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्रेंटिस भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
उसके बाद पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरना है।
आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के साथ-साथ फोटो,सिग्नेचर तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन अंतिम रूप से साबित होने पर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकलवा लें।
ONGC Apprentice Recruitment 2022 Im. Link”s
Start ONGC Apprentice Recruitment 2022 Online Form | 27 April 2022 |
Last Date Application Form | 15 May 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | CLICK HERE |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp Group | Click Here |