New Traffic Rules 2024 नए ट्रैफिक नियम जारी अब देना पड़ सकता है 10 हजार रुपए तक का चालान

New Traffic Rules 2024 नए ट्रैफिक नियम जारी अब देना पड़ सकता है 10 हजार रुपए तक का चालान: प्रत्येक नागरिक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। केंद्र सरकार द्वारा नए ट्रैफिक नियम और चालान एवं जुर्माना राशि को भी बढ़ाया गया है। अगर आप भी गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं रहती है। सड़क पर बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियम और चालान जारी किए गए हैं। New Traffic Rules 2024 in Hindi, Rajasthan New Traffic Rules 2024 PDF भारत के प्रत्येक नागरिक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

इसे भी पढ़े 

Kota University Guest Faculty Recruitment 2024 राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत कोटा यूनिवर्सिटी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

PM Kisan Samman Nidhi 2024 पीएम किसान सम्मान निधि 2000 रुपये की किस्त जारी

New Traffic Rule 2024

2024 का शुरुआत में ट्रैफिक नियम में कुछ खास बदलाव की गई है इस बदलाव के आधार पर ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को मोटा फाइन भरना पड़ सकता है अथवा फाइन न भरने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है ऐसे में वाहन चालक अब पूर्ण रूप से ट्रैफिक नियम का पालन करें अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए आखिरकार जानते हैं कि नई ट्रैफिक नियम 2024 में क्या-क्या बदलाव की गई है।

जो वाहन चालक बिना आरसी के वहां चलाएंगे उन्हें अब₹10000 का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा वायु प्रदूषण विभाग की ओर से प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर वाहन चालक को ₹10000 तक का चलन भरना पड़ सकता है। ऐसे में वाहन चालक समय रहते अपना वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा ले आपको बता दे कि वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट 150 रुपए तक में बन जाता है अन्यथा नियम का उल्लंघन करने के बाद वाहन चालक को ₹10000 तक का मोटा जुर्माना वहन करना होगा।

अगर आप के पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है

यदि आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और अपनी गाड़ी या वाहन के सभी कागजात पूरे रखते हैं। तो आपको कोई भी चालान देने की आवश्यकता नहीं है। उसने आप अपने वाहन के सभी जरूरी कागजात पूरे रखें। अपने वाहन के सभी कागजात को समय पर रिन्यू करवाते रहें। उदाहरण के तौर पर आपको अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट टाइम टू टाइम बनवा लेना चाहिए। यह अधिकतम 6 महीनों का मात्र 70 रुपए से लेकर ₹150 तक बन जाता है . वहीं वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट (PUC) नहीं होने की स्थिति में आपको ₹10000 तक का चालान देना पड़ सकता है।

नई ट्रैफिक नियमों के अनुसार यदि आपके पास वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको ₹10000 तक का भारी चालान भुगतना पड़ सकता है। यदि आप चालान की इस राशि से बचना चाहते हैं तो आपको सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। कुछ वाहन चालकों को चालान की राशि पता चलने पर उनके होश उड़ जाते हैं। इसलिए सभी को चालान की राशि पता होनी चाहिए। इसके साथ ही सभी को ट्रैफिक नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए। राजस्थान पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना की नई लिस्ट दी गई है। यदि आप भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माना राशि भुगतनी पड़ सकती है। सरकार द्वारा दी जाने वाली नई चालान लिस्ट इस प्रकार है। नई ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान की जानकारी यहां देखें।

 

नए ट्रैफिक रूल्स 2024 के बारे में जानकारी

बिना डाइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर 5000 रूपए तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे में सभी वाहन चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ले अन्यथा उन्हें ₹5000 की आर्थिक नुकसान या फिर 3 महीने की जेल जाना पड़ सकता है।

जिन वाहनों का इंश्योरेंस खत्म हो गया है वैसे वाहन चालक जल्द ही अपने वाहन का इंश्योरेंस करवा ले वरना इंश्योरेंस फेल होने के बाद गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को ₹5000 तक का जुर्माना के साथ-साथ 3 महीने की जेल हो सकती है।

लिमिट से ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक को ₹2000 तक का जुर्माना देना पड़ेगा एवं अगर कोई वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते हैं तो उन्हें ₹1000 तक का चलान भरना पड़ सकता है।

परमिट से ज्यादा सवारी होने की स्थिति में वाहन चालक को ₹1000 प्रति सवारी जुर्माना भरना पड़ सकता है इसके अलावा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना भी पड़ सकता है।

अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो अभिभावक पर ₹25000 का जुर्माना का प्रावधान किया गया है ऐसे में अब नाबालिग को बिल्कुल भी वाहन चलाने ना दे।

अगर कोई वाहन चालक बिना परमिट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें ₹10 हजार रुपए तक का चलान भरना पड़ सकता है इसके अलावा कई सारे अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ₹1000 का जुर्माना सहना पड़ सकता है इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें ताकि किसी भी अनहोनी या दुर्घटना होने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा रहे।

वाहन ओवर साइडिंग होने पर वाहन चालक को ₹5000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है इसलिए वाहन चालक वाहन चलाते समय ओवर साइडिंग बिल्कुल भी ना करें।

अगर कोई वाहन चालक गाड़ी चलाते समय नशे में पकड़े गए तो उन्हें ₹10000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है इसके अलावा 6 महीने की जेल एवं अगर वाहन चालक दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो उन्हें ₹15000 की जुर्माना और 2 साल की जेल जाना पड़ सकता है।

आरटीओ के द्वारा ट्रैफिक नियम में कुछ बदलाव की गई है यह बदलाव जनवरी 2024 से लागू कर दी गई है ऐसे में वाहन चालक जारी की गई नई ट्रैफिक नियम 2024 को जान ले अन्यथा उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ट्रांसपोर्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर नई ट्रैफिक नियम 2024 जारी कर दी गई है वहां से वाहन चालक फाइन व नई नियम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

New Traffic Rules 2023-24 चालान लिस्ट

ट्रैफिक नियम चालान की राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति) 100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति) 1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट (500+2000) रुपए
काला शीशा (500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट 1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना 2000 रुपए
नो पार्किंग 50 रुपए
बिना लाइसेंस 5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना 25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड 2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना 5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश 5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना 5000 रुपए
वायु प्रदूषण 10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना 5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना 5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना 5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश 2000 रुपए
ट्रिपल सवारी 1000 रुपए

Traffic Rules and Fines in Rajasthan

Traffic Violation (Offence) Fine
Driving without a valid driving licence (DL) Rs. 5,000
Driving without a registration certificate (RC) Rs. 2,000
Driving without a valid motor insurance Rs. 2,000 (First time offence), Rs. 4,000 (Repeat offence)
Driving without wearing a seatbelt Rs. 1,000
Using mobile phone while driving Rs. 1,000
Common traffic violation Rs. 100 (Two-wheeler), Rs. 200 (Four-wheeler)
Overloading a two-wheeler (Triple riding) Rs. 1,000
Riding without a helmet Rs. 1,000
Dangerous/Rash driving Rs. 1,000 (Two-wheeler), Rs. 10,000 (Four-wheeler)
Violating speed limit/Overspeeding Rs. 1,000
Red light signal jumping Rs. 1,000
Reckless driving Rs. 500 (Two-wheeler/Three-wheeler)
Driving without a permit Rs. 10,000
Driving under the influence of intoxicating substances/alcohol Rs. 10,000
Obstructing emergency vehicles Rs. 10,000
Over speeding (Heavy vehicles) Rs. 2,000
Racing on road (Two-wheelers) Rs. 5,000 (First offence), Rs. 10,000 (Repeat offence)
Driving a vehicle in restricted area Rs. 20,000
Overloading passengers Rs. 100 per passenger
Overloading goods Rs. 20,000 and Rs. 2,000 per tonne

इसे भी पढ़े 

Armed Forces Medical College Recruitment 2024 सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें आवेदन

 Important Links

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs rajtoday.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top