Navodaya Vidyalaya Bharti: 10वी 12वी के लिए नवोदय विद्यालय में निकली भर्ती

Navodaya Vidyalaya Bharti :- नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती में शामिल होने सुनहरा अवसर आ गया क्योंकि नवोदय विद्यालय की तरफ से नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पढ़े हुए पदों पर नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है।

इस भर्ती के जारी किए गए नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 1377 पदों पर आयोजित की जानी है। इस भर्ती के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। नवोदय विद्यालय समिति भर्ती में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जानी है।

यह भर्ती मल्टीटास्किंग स्टाफ, मैस हेल्पर, लैब असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन एंड प्लंबर आदि पदो पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए 10वी पास, 12वी पास से लेकर स्नातक पास जैसी अलग अलग योग्यता रखी गई है। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक है और योग्य है तो आप भी इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

 

NVS Non-Teaching Posts: नवोदय वैकेंसी डिटेल

पद का नाम पदों की संख्या
फीमेल स्टाफ नर्स 121
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी 05
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी 12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी 04
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी 01
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 23
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी 02
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी 78
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 21
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 360
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 128
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 161
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 442
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 19

NVS Non Teaching Important Dates

 

NVS Non Teaching Notification Release Date 15 March 2024
NVS Non Teaching Registration Start Date March 2024 (Expected)
NVS Non Teaching Registration Last Date April 2024 (Expected)
NVS Non Teaching Correction Last Date N/A
NVS Non Teaching Exam Date Notify Later
NVS Non Teaching Admit Card Release Date Notify Later
NVS Non Teaching Result Release Date Notify Later

Non Teaching Salary: स्टाफ नर्स, मेस हेल्पर, एमटीएस, जेएसए सैलरी डिटेल

NVS Post Eligibility NVS Salary (Per Month)
फीमेल स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग लेवल-7 पे स्केल (44,900 से 1,42,400 रुपये बेसिक)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी बीकॉम लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी मास्टर डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी लॉ की डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 12वीं पास लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी बीसीए/ बीएससी सीएस/ आईटी लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 10वीं पास, ITI लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 10वीं और डिप्लोमा/ 12वीं साइंस लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
  • इन पदों के लिए चयन एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
  • इसके बाद पद के अनुसार एक इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट होगा।
  •  NVS Non Teaching Notification 2024 pdf पढ़ें।

Navodaya Vidyalaya Bharti नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए आयु सीमा

  • जिनकी निम्नतम आयु 18 वर्ष से अधिक है एवम 40 वर्ष के कम है।

Navodaya Vidyalaya Bharti के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग एवम ओबीसी वर्ग के लिए ₹1000 निर्धारित है
  • इसके अलावा अन्य वर्गों के लिए ₹500 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं है।

Navodaya Vidyalaya Bharti  की चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करेगे उनका चयन दी गए निम्न आधार पर किया जाएगा।

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • नवोदय विद्यालय समिति का आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • जब आप नवोदय विद्यालय की वेबसाइट में पहुंच जाएंगे तो उसका होम पेज ओपन होगा।
  • ओपन हुए होम पेज में आपको अप्लाई ऑनलाइन वाली लिंक दिख जाएगी जिस पर आपको क्लिक कर देनाहै।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद इस भर्ती का आवेदन फार्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • ओपन हुए आवेदन फार्म को आप अच्छे से पढ़े और इसमें सभी जानकारी को एक-एक करके भी भर ले।
  • अब आप सभी अपने उपयोगी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • अंत में आपके सामने बटन पर क्लिक कर देना है जिससे नवोदय विद्यालय समिति का आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन की रशीद मिलेगी जिसका आप प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख ले।

Important Links

Start Start
Last Date Offline Application form …………..
Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs https://rajtoday.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top