MP Bhoj Open University Admission एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी द्विवर्षीय कार्यक्रम सत्र 2023-25 यूजीसी एवं NCTE से मान्यता प्राप्त कोर्स यहा से करे

MP Bhoj Open University, एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj Open University) को भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj University) के नाम से भी जाना जाता है। एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन उपलब्ध करवाती है, जिसमें B.A, B.Com, M.A, M.Com, B.Sc, M.Sc, D.El.Ed, B.Ed, M.B.A आदि कई कोर्स शामिल हैं। जो छात्र ओपन या प्राइवेट कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं, वो MP Bhoj Open University में एडमिशन ले सकते हैं। एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 (MP Bhoj Open University Admission 2024) प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नीचे से पढ़ें।

MP Bhoj Open University Admission

मध्य प्रदेश से भोज यूनिवर्सिटी से D.Ed या B.Ed करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि सत्र 2023-25 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जा चुकी है और इसके लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी से D.Ed या B.Ed  करने के इच्छुक अभ्यर्थी 18 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं

MP Bhoj Open University Admission
MP Bhoj Open University Admission

Bhoj Open University Program Name

  1. B.ED (ODL)
  2. D.EL.ED (ODL)
MP Bhoj B.Ed. Admission Start 2024 – वीडियों देखें 
MP Bhoj University B.Ed. Admission Process 2024 – वीडियों देखें 

 

MP Bhoj Open University 2024

यूनिवर्सिटी एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी (MPBOU)
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटी स्टेट
एडमिशन क्राइटेरिया मेरिट और एंट्रेंस
एंट्रेंस एग्जाम बीएड/एमएड
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
कोर्स यूजी/पीजी/सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/अन्य
लोकेशन भोपाल, मध्य प्रदेश
स्थापित वर्ष 1991

स्वीकृत पद  समयावधि

B.ED (ODL) D.EL.ED (ODL)
1000 पद  न्यूनतम 2 वर्ष में अधिकतम 5 वर्ष 500  पद न्यूनतम 2 वर्ष में अधिकतम 5 वर्ष

 

पात्रता

B.ED (ODL) –

  1. स्नातक या इस नाटक को उत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ में उत्तीर्ण की हो इंजीनियरिंग या समतुल्य अहर्ता वाले पाठ्यक्रम के लिए 55% अंकों की अनिवार्य  है
  2. प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवारत अध्यापक डीएलएड / D.ED/B.T.I/BTC/ D.P.I नियमित रेगुलर नीति से किया हो

अथवा 

  • वे अभ्यर्थी जिन्होंने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित रीति से अध्यापक शिक्षा का कोई कार्यक्रम पूर्ण किया हो
  • विशेष दूरस्थ शिक्षा पद्धति से पूर्ण किए गए एनसीटीई कार्यक्रम प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होंगे
D.EL.ED (ODL)

  • हायर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो
  • उपरोक्त अहर्ताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी भी मान्यता प्राप्त एहसास के अशासकीय विद्यालय में नियमित शिक्षक होने का काम से कम 2 वर्ष का शिक्षक अनुभव सहित किसी विद्यालय में वर्तमान में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र जो संबंधित देव या बो से प्रति हस्ताक्षरित हो

विशेष अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होगा

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 जरूरी तारीखें

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

यूजी/पीजी/सर्टिफिकेट कोर्स
कार्यक्रम तारीखें
आवेदन की पहली तारीख जल्द घोषित होगी
आवेदन की आखिरी तारीख जल्द घोषित होगी

पाठ्यक्रम आवेदन शुल्क

पाठ्यक्रम आवेदन शुल्क बीएड हेतु ₹30000 डीएलएड हेतु 19200 रूपये निर्धारित है पाठ्यक्रम शुल्क की राशि काउंसलिंग के समय ऑनलाइन माध्यम से कुल सचिव म. प्र. भोज मुक्त वि..वि. भोपाल को देय होगी प्रवेश उपरांत शुल्क राशि वापस नहीं की जाएगी

  • बीएड हेतु – पाठ्यक्रम शुल्क ₹30000 , पंजीयन शुल्क ₹800 व पोर्टल शुल्क ₹50
  • डीएलएड हेतु- पाठ्यक्रम शुल्क ₹19200, पंजीयन शुल्क ₹800 व पोर्टल शुल्क ₹50

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड

एमपी भोज ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन योग्यता मापदंड की जानकारी इस प्रकार है-

  • यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को 10+2 पास होना अनिवार्य है।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
MP Bhoj  B.Ed. Admission Start 2024 – वीडियों देखें 
MP Bhoj University B.Ed. Admission Process 2024 – वीडियों देखें 

 

बीएड प्रवेश परीक्षा

मध्य प्रदेश से भोज यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दोनों ही कोर्स के लिए परीक्षा की सूचना अलग से ऑफिशल पोर्टल MPONLINE के माध्यम से अवगत की जाएगी

 

डी एल एड प्रवेश परीक्षा-

आवंटित ऑनलाईन केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसकी सूचना पृथक से mponline के माध्यम से दी जायेगी। सभी कार्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रवेश परीक्षा CBT Wish Spree (Without Isolation) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन mponline portal के माध्यम से दिनांक 18 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक एवं विलम्ब शुल्क रु. 300/-के साथ 29 फरवरी 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे।

नोट-

  1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए स्थान आरक्षण सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर म.प्र. शासन के नियमानुसार होगा।
  2. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पूर्व कियोस्क से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
  3. प्रदेश सबंधी विस्तृत विज्ञापन एवं जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइट http://mpou.cly.in/ पर उपलब्ध है।
  4. यूजीसी मान्यता प्रायधिक है।
  5. किसी शहर में अभ्यार्थियों की संख्या 50 से कम होने पर  अभ्यार्थियों को निकटतम शहर में स्थित परीक्षा केन्द्र पर स्थानांतरित किया जायेगा।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ
  • मार्कशीट
  • सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन फीस

  • यूजी प्रोग्राम- 150/- रु.
  • पीजी प्रोग्राम- 300/- रु.
  • बीएड/डीएलएड- 500/- रु.

Important Link

Online Form Date  18 January – 18 February 2024
Official Order  Download Here
Online Apply Link Apply Here
Official Website Click Here
संपूर्ण जानकारी व सिलेबस व्हाट्सएप ग्रुप  Join Here
Telegram Channel Join Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top