Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023 | राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के तहत 50,000 की भर्ती

Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023 | राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के तहत 50,000 की भर्ती :- शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिसमें अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के तहत राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में 50000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को 1 वर्ष के लिए मानदेय पर लिए जाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है.

 

Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment Notification, Exam Date, Eligibility, Online Form Overview In Hindi

Under the Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023, a notification has been issued by the Rajasthan Government to take 50000 Mahatma Gandhi Seva Preraks on honorarium for 1 year in all wards of revenue villages and urban areas.

Organization Name Department of Peace and Nonviolence, Rajasthan
Post Name Mahatma Gandhi Seva Prerak
Advt No. 2023
Total Posts 50,000
Salary/ Pay Scale 4500 रुपए प्रतिमाह
Job Location Rajasthan
Last Date Apply form अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग
Mode of Apply Online
Category Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023
Official Website Peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Age Limit, Application Fee, Salary, Selection Process, Syllabus, Exam Pattern, education qualification, how to apply online.

हमारे द्वारा Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 के तहत Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023 Last Date, Notification, Apply Online, Apply Link, Age Limit, Application Fee, Syllabus, Exam Pattern, Education Qualification, How to Apply Online? आदि की जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है. अधिक जानकारी के लिए आप शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in को विजिट कर सकते हैं.

Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment Online Application Form Date 2023

Event Date
Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 Apply Start 16/08/2023
Rajasthan UTB Recruitment 2023 last date 29/09/2023
Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Merit List Date 2023 Update Soon

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो रही है। एवं आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य आवेदक एसएसओ आईडी के माध्यम से महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे.

 

Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy Details 2023

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के तहत  50000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास रखी गई है.  इसमें महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, Scout Guide, NCC/NYK Certitficate धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक वह महिलाएं SHG को प्राथमिकता दी जाएगी।

 Mahatma Gandhi Seva Prerak
Mahatma Gandhi Seva Prerak

Age Limit Of  Seva Prerak Vacancy 2023

Seva Prerak Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। राष्ट्रीय महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के आयु सीमा संबंधी दिशानिर्देश विस्तृत नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.

  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 50 Years
  • Calculation of Age: As on 2023
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

Application Fee Of  Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. यानी आवेदन के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा

 

 

Post Name Vacancy Qualification
Seva Prerak 50 Thousand 12th Pass And Other

Certificate holders of Mahatma Gandhi Darshan Training Camp, Scout Guide, NCC/NYK Certitficate holder, Security Sakhi, Police Mitra Mahatma Gandhi service motivator selected in the pre-budget announcement, those women SHGs will be given priority.

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय का घोषणा पत्र
  • NCC Certificate (यदि हो तो)
  • NYK Certificate (यदि हो तो)
  • अन्य सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो तो)

Rajasthan  Seva Prerak Vacancy 2023 Selection Process

राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. राष्ट्रीय महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन 1 वर्ष के लिए किया जाएगा. Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 के लिए साक्षात्कार का आयोजन उपखंड स्तर समिति द्वारा किया जाएगा. Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023 Selection Process की पूरी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन से देख सकते है.

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

  • महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाला आवेदक अपने क्षेत्र के अलावा अन्य जगह पर आवेदन नहीं कर सकता है.
  • यानी आवेदक अपनी ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम /शहरी वार्ड के लिए ही आवेदन कर सकता है.
  • एक आवेदक केवल एक ही आवेदन कर सकता है.
  • यदि आवेदक में एक से अधिक आवेदन किए हैं तो उनके आवेदन को जिला स्तरीय समिति द्वारा रद्द कर दिया जाएगा।
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है.

 

How To Apply 

Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023 के आवेदन कैसे भरें?  राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के आवेदन ऑनलाइन मोड मे स्वीकार किए जाएंगे. निम्न प्रक्रिया के तहत Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Vacancy 2023 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा.
  2. एसएसओ आईडी में लॉगिन होने के बाद Citizen Apps (G2C) पर जाना होगा.
  3. उसके बाद आपको Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद आपको Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023 के Apply Online Link पर क्लिक करना होगा.
  5. आवेदन फॉर्म में आप की जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी. क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी.
  6. इसके अलावा महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती 2023 के लिए जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे.
  7. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद एक बार पुनः चेक कर ले.
  8. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Mahatma Gandhi Seva Prerak Bharti 2023 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी Join Telegram
 Apply Online (from 16.08.2023) Apply Online
Short Notice short notice
Detail Notification Notification
Official Website Of MGSP Portal MGSP Portal
अन्य सरकारी नौकरी देखे rajtoday
Join Whatsapp Group Join Whatsapp

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top