Lab Assistant candidates Guidelines issued/ आवश्यक दिशा निर्देश

Lab Assistant candidates के लिए आवश्यक दिशा निर्देश :-

1 . आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं 2. Lab Assistant candidates  प्रोविजनल ई— प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक : 22.06.2022 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे ।

Lab Assistant candidates
Lab Assistant candidates के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

3 . परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं । Lab Assistant candidates परीक्षा  में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आवें । अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें । नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है ।
4. Lab Assistant candidates रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें । Lab Assistant candidates परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है ।

5 . Lab Assistant candidates परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें । परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें ।

6 . कोरोना ( कोविड -19 ) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें ।
7 . परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है । बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
8 . परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड -19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है, जिसमे अपेक्षित सहयोग करे।
 

What documents are required at the time of examination

 
 
9 . परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई – प्रवेश पत्र , एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान – पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cmx9.5cm साईज के नवीनतम रंगीन फोटो ( प्रत्येक परीक्षा के लिए पृथक – पृथक ) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें । इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें ।
10 . परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा । इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें ।

11 . परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी , अतः घड़ी पहनकर नहीं आवें । परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन , पानी की बोतल , पर्स , बैग , ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स , प्लास्टिक पाउच , कैलकुलेटर , तख्ती / पैड / गत्ता , पैनड्राइव , रबर , लॉग टेबिल , स्कैनर , किताबें , नोटबुक , पर्चियां , व्हाइटनर , मोबाइल फोन , ब्लूटूथ , ईयरफोन , माइक्रोफोन एवं पेजर , अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण , स्लाईड रूल , किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा । केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें ।
12 ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है , वे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण – पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवे अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा ।
 

What is the dress code for Lab Assistant candidates ?

 
13 . परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा कोरोना ( कोविङ -19 ) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है । ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखे ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा ।
i . पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी – शर्ट , पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे ।
ii महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी ।
iii . परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट , ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन , किसी प्रकार के ब्रोच ( जडाऊ पिन ) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी ।
 

iv . परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां , कान की बाली ( Earring ) , अंगूठी , ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे ।
V. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी , सैण्डल , मौजे , धूप का चश्मा , बैल्ट , हैण्ड बैंग , हेयर पिन , गण्डा / ताबीज , कैप / हैट , स्कार्फ , स्टॉल , शॉल , मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे ।
vi . यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
vii . गृह विभाग , राजस्थान सरकार , जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प .27 ( 14 ) गृह -1 / 2008 दिनांक ( 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कडा , कृपांण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जावे । इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहास्पद उपकरण ( SUSPECT DEVICE ) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जावें ।
 
उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा
14 , परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी । परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जावेंगी । प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू .100 / – ( रू . एक सौ मात्र ) , निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी ।
15 . परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष , जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे , से सम्पर्क किया जा सकता है
16 परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें । बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे ।
17 नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें ।
 

Important Links

 

Official Website :- Click Here 
Join Telegram :-:-  Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top