जाने क्या है 13600 की किस्त का मतलब
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने एक समझोता किया की उन सभी किसानों के खाते जिनके नाम पर जमीन हे और जिनका खाता जन आधार कार्ड से जोड़ा हुआ है उनके राहत किस्त के रूप में 13600 रू का अनुदान राशि देने का समझोता किया जिसमे सभी किसानों को पंचायत समिति या ग्राम पंचायत में पटवारी को किसान की खाता डायरी जो जन आधार कार्ड से लिंक हो और आधार कार्ड देना अनिवार्य था जिसके बाद किसान के डाटा को जांच कर किसान के खाते में 13600 रू को ट्रांसफर किया जाना था

जो दिनांक 24/03/2022को शाम 6 बजे के आस पास किसान के खाते में जमा कर दी गई है
अधिक जानकारी हेतु जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप से CLICK HARE

किसान केसे जाने उसके खाते में 13600 रू आए हैं या नही
सभी किसानों को सूचित किया जाता हैं कि उनके द्वारा जो खाता जन आधार कार्ड से जोड़ा गया था उस खाते में पैसे जमा हो चुके है अत: बैंक में जा कर जान सकते है कि कितने पैसे जमा हुए हैं
कोरोना महामारी के दौरान बैंकों का ऋण चुकाने में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने सहकारी बैंक से ऋण लेने वालों के लिए एक मुश्त समझौता योजना शुरू की है। बैंक सचिव प्रभूलाल मीणा ने बताया कि जुलाई 2019 को अवधिपार रहे किसानों को 30 नवंबर 2020 तक राहत लेने के लिए सरकार ने एक मुश्त समझौता योजना 2020-21 जारी की है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अवधिपार ऋणियों को अवधिपार ब्याज, दंड ब्याज तथा वसूली व्यय में 50 प्रतिशत की राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों को ऋणों का एक मुश्त चुकारा करने में हो रही परेशानी के मद्देनजर राहत देने का निर्णय लिया है। उन्होंने किसानों से इस योजना में अधिक से अधिक लाभ देने की अपील की है।