अप्रैल में छुट्टी ही छुट्टी, 30 दिन के महीने में 15 दिन तक बैंक बंद
अप्रैल में छुट्टी ही छुट्टी, 30 दिन के महीने में 15 दिन तक बैंक बंद!एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने जा रही है. इस दिन से कई तरह के चेंज देखने को मिलते हैं. अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार हैं.
अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद रहेंगे बैंक
एक अप्रैल को नहीं होती है पब्लिक डीलिंग
Bank Holidays List in April 2022:
एक अप्रैल, 2022 से नए वित्त वर्ष (2022-23) की शुरुआत हो गई है. नया फाइनेंशियल ईयर कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ कई चीजें बदल जाती हैं. कई नई चीजें अमल में आ जाती हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में बैंकों में अलग-अलग जोन में 30 दिन में से 15 दिन कामकाज नहीं होगा.
इन अहम मौकों पर बंद रहेंगे बैंक
बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट अपनी* वेबसाइट पर जारी करता है. अप्रैल, 2022 में अंबेडकर जयंती गुड़ी पाड़वा एवं सरहुल के मौके पर अलग-अलग जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगले महीने अलग-अलग जोन के बैंकों बैंकों में कुल 15 दिन कामकाज नहीं होगा. इनमें चार रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं.
https://rajtoday.com
ये रही अप्रैल महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार): नए महीने और फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन अधिकतर जोन में बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी. इसका कारण ये है कि एक अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है.
2 अप्रैल, 2022 (शनिवार): गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
3 अप्रैल (रविवार): इस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहता है.
4 अप्रैल (सोमवार): सरहुल के मौके पर रांची जोन के बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
5 अप्रैल (मंगलवार): बाबू जगजीवन राम की जयंती के मौके पर हैदराबाद जोन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
9 अप्रैल (शनिवार): महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.
10 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 अप्रैल (गुरुवार): डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू के अवसर पर शिलांग और शिमला जोन को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
15 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू के अवसर पर जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
16 अप्रैल (शनिवार): बोहाग बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
21 अप्रैल (गुरुवार): गड़िया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
23 अप्रैल (शनिवार): महीने के चौथा शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.
24 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
29 अप्रैल (शुक्रवार): शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
अधिक जानकारी हेतु जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप से CLICK HARE