ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई, काफी आसान है तरीका
RTO ऑफिस जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना कई लोगों के लिए मुश्किल काम है. इसको भारत सरकार ने आसान बना दिया है. ऑनलाइन पोर्टल के लिए जरिए इसके लिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है. पोर्टल से आप लर्नर या नए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
लाइसेंस अप्लाई करने के अलावा आप एड्रेस चेंज और दूसरे चीजों के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म को आसानी से भरने के लिए आप Aadhaar eKYC का तरीका भी अपना सकते हैं. यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
How to apply for driving licence online
सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/mparivahan अपने मोबाइल पर ओपन करना होगा. इसके लिए आप यहां पर क्लिक भी कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन में जाकर Driving License Related Services ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से Apply For Learner License पर क्लिक करना होगा. यहां पर अगर आप eKYC आधार से करते हैं तो आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं है. आप लर्नर लाइसेंस टेस्ट घर से ही दे सकते हैं. अगर आप यहां पर non-Aadhaar eKYC सेलेक्ट करते हैं तो आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा.
यहां पर आपको Aadhaar Authentication को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर देना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे वेरिफाई कर लें. Aadhar eKYC के केस में पेज अपने आप आपकी डिटेल्स आधार से ले लेगा.
दूसरे केस में आपको फोन नंबर और OTP देकर लॉगिन करना होगा. यहां पर आपको Applicant does not hold Driving/ Learner Licence ऑप्शन सेलेक्ट करके पास के RTO को चुनना होगा. इसके बाद बाकी के डिटेल्स को भर दें. फिर आपको पेमेंट प्रोसेस पूरा करना होगा. स्लिप लेकर लर्नर लाइसेंस स्लॉट बुक कर लें.
ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको लॉगिन डिटेल्स SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा. ऑफलाइन टेस्ट के लिए आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा. लर्नर लाइसेंस अप्रूव हो जाने के बाद आप लाइसेंस को Print Learner License के ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://rajtoday.com
http://a2zeseva.com