Happy Teachers day 2021

Happy Teachers day 2021

Happy Teachers day 2021
डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही TEACHER’S DAY के रूप में हर साल मनाया जाता है। एक शिक्षक ही हमें जीवन में सही राह दिखाते हैं। हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं।
देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। इस दिन सभी शिष्य अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं।
 

TEACHER’S DAY 2021 

यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगो का राष्ट्र बनाना है, तो मुझे दृढ़तापूर्वक मानना है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक-अब्दुल कलाम 
अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।-अल्बर्ट आइंस्टीन
गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान॥
कबीरदास
 
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
कबीरदास
Happy Teacher's day 2021
 

TEACHER’S DAY 2021 

शिक्षक ही एकमात्र वो इंसान हैं जो समाज में परिवर्तन ला सकता है, अतः शिक्षक का सम्मान किसी एक विशेष दिन तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए।
TEACHER का सम्मान विद्यार्थियों को अपनी पुरी जिंदगी तक करना चाहिए। शिक्षक कभी भी विद्यार्थियों के बारे में बुरा नहीं सोचते, यहीं वजह है कि शिक्षक के पढ़ाएं छात्र उनसे ज्यादा सफल हो जाए तो भी शिक्षक अपना व्यवहार परिर्वतन नहीं लाते।
शिक्षक समाज के वो अभिन्न अंग है जिनमें क्षमता होती है कि समाज को नई दिशा एवं पहचान दिलाई जाए। Teacher अपने दायरे में रहकर समाज में व्याप्त बुराइयों का सफाया करने की क्षमता रखते हैं।
अतः शिक्षकों का सम्मान एक विशेष दिन के लिए नहीं बल्कि हर पल, हर क्षण, हर समय किया जाना चाहिए।
 

you may also like this

Teacher
Teacher
 
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top