Half Yearly Exam 2022 Marks Update // अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 पूर्णांक व नम्बर अपडेट कैसे करे
शाला दर्पण पोर्टल पर कक्षा 1 से 12 तक के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022 के प्राप्तांक अपडेट करने है, पूर्णांक का निर्धारण किस प्रकार से करना है बच्चो की संख्या कैसे अपडेट करे, हम इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे
शाला दर्पण पोर्टल पर Half Yearly Exam 2022 Marks Update करने के लिए श्रीमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में 11.12.2021 को एक विभागीय ऑर्डर जारी किया था जिसमे परीक्षा आयोजन की रुपरेखा, पेपर प्रारूप, पूर्णांक, अंक भर सहित अन्य निर्देश प्रदान किये गए है
सम्पूर्ण प्रोसेस जानने के लिए हमारे YouTube विडियो को देखने के लिए- यहाँ क्लिक करे
Half Yearly Exam 2022 Marks Update करने की प्रोसेस
- शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉग इन व स्टाफ लॉग इन दोनों तरीको से आप Half Yearly Exam 2022 Marks Update कर सकते है
- शाला दर्पण से लॉग इन होकर मुख्य टेब में मोजूद smile 3.0 पर क्लिक करे
- उसके बाद Smile Assesment 2022 पर क्लिक करे
- क्लास व वर्ग का चयन करे
- आपके सामने बच्चो की लिस्ट शो होगी, जिसमे विषय के अनुसार नम्बर फीड किये जाने है
- यदि बच्चो की संख्या कम या अधिक दिख रही हो तो पहले smile Asessment Data Reset आप्शन से अपडेट करने पर वर्तमान नामाकन के अनुसार बच्चो की संख्या दिखने लगेगी
- सभी बच्चो के प्राप्तांक भर कर सेव करने है
Half Yearly Exam 2022 Marks Update (अर्द्ध वार्षिक परीक्षा) एंट्री शाला दर्पण के स्टाफ लॉगिन से
1★ Rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर निचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से स्टाफ विंडो पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।
2 ★➡ यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं ।
3 ★➡ थ्री लाइन पर क्लिक करने पर अलग अलग टैब दिखाई देंगे जिनमे से SMILE 3.0 टैब पर क्लिक करते हैं ।
4 ★➡ Smile assessment पर क्लिक करने पर निम्न जानकारी भरते हैं :-
Select the appropriate option
Session 2021-22
Class -Select Class- संबंधित क्लास का चयन करते हैं
Section -Select Section- संबंधित वर्ग का चयन करते हैं
Pattern :- Subject का चयन करते हैं
Exam Accessment :-Select Exam –
First Term Exam
Second Term Exam
Half-yearly Annual Exam :- में से
Half yearlh का चयन करते हैं ।
5 अब Show पर क्लिक करते हैं।
6 सभी विद्यार्थियों के नाम प्रदर्शित होंगे जिनके प्राप्तांक भरकर Save all पर क्लिक करने पर सभी विद्यार्थियों के अंक सेव हो जाएंगे ।
सम्पूर्ण प्रोसेस जानने के लिए हमारे YouTube विडियो को देखने के लिए– यहाँ क्लिक करे
विभागीय आदेश- CLICK HARE
SHALA DARPAN Website :- Click Here
STAFF Login :- Click Here
Join Telegram:- Click Here
Team Rajtoday :- Click Here
Team A2ZESEVA :- Click Here