जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी(GNM) पाठ्य सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति
(जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी पाठ्यक्रग सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति) :निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय तथा निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूलों में सत्र 2021-22 हेतु प्रारम्भ होने वाले जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी तीन वर्षीय राठ्यक्रम (जिसमें छ माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं।
ऑनलाईन आवेदन करने की दिनांक 15.02.2022 से 02.03.2022 तक निर्धारित है। सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अति पिछड़ा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी को 2200/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये आवेदन शुल्क ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी उक्त शुल्क जमा कराया जा सकता है। उक्त पाठ्यक्रम हेतु आवेदन एवं प्रवेश की शर्तों का विवरण निम्नानुसार है
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता
1. वर्तमान में आईएनसी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होगी।
2. जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी विषयों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रदेश में प्राथमिकता देय होगी।
3. यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु इसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा
4. सामान्य अन्य वर्ग (OBC) पिछड़ा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य है।
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क
एससी/एसटी – 110 रुपये
सामान्य / ओबीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस – 220 रुपये
Note –
1. आवेदन पत्र ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग) से निर्धारित शुल्क देकर जमा करा सकते हैं जिसकी रसीद ऑनलाईन ही प्राप्त होगी।
2. ई-मित्र, जो राजस्थान सरकार से अधिकृत हो, के माध्यम से शुल्क जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर लेदें।
3. ऑनलाईन आवेदन भरे जाने हेतु ई-मित्र तथा बैंक एवं पेमेन्ट गेटवे (क्रेडिट/डेबिट कार्ड / नैट बैंकिग) द्वारा लिये जाने वाला फीस के अतिरिक्त निर्धारित शुल्क आवेदनकर्ता को अलग से देना होगा।
4.आवेदक द्वारा जमा की गयी आवेदन शुल्क राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लौटायी जायेगी।
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु आयु सीमा
1. दिनांक 31.12.2021 को आयु न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष (पुरूषों हेतु) तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) निर्धारित है।
2. अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्गके अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
3.जन्म तिथि के प्रमाण हेतु सैकेण्डरी उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन आवेदन के साथ स्कैन कर अपलोड करनी होगी।
4. विभागीय फोर्ट में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अन्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी तथा स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
Note – आयु गणना 31.12.2021 को संदर्भ मानकर गणना की जावेगी
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया
1. जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) दिनांक 15.02.2022 से भरे जायेंगे। जिन्हें विभागीय वैबसाईट के माध्यम से भरा जा सकेगा
2 ऑनलाईन आवेदन पत्र में वांछित समस्त सूचना अंकित करें कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः ही रदद्द हो जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
3. ऑनलाईन आवेदन में गलत या अपूर्ण सूचना के सुधार हेतु विभाग द्वारा कोई प्रार्थना पत्र / पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जावेगा।
4. जानबूझ कर भ्रामक सूचना देने अथवा कूटरचित दस्तावेत प्रस्तुत करने पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त करने के साथ-साथ उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।
5.अभ्यर्थी जिस श्रेणी / वर्ग के तहत आवेदन करने का पात्र है, वह उस श्रेणी / वर्ग में ही आवेदन प्रस्तुत करे। बाद में श्रेणी में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – 15.02.2022
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि – 02.03.2022
GNM पाठ्यक्रम सत्र 2022 में प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Official Website – Click Here
Official Notification –Click Here