गार्गी पुरस्कार

गार्गी पुरुस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ाई गई

गार्गी पुरुस्कार की अंतिम तिथि अब 31 मई तक

बार बार अंतिम तिथि बढ़ाई जाने के बावजूद भी 29 हजार बालिकाओ ने गार्गी पुरुस्कार की इस साल की मिलने वाली दूसरी क़िस्त के लिए केवल 29 हजार आवेदन नहीं आए है
बार बार सूचना देने के बावजूद भी अभी तक 25 हजार आवेदन ही आए है
दूसरी क़िस्त के लिए कुल 54 हजार बालिकाओ को मिलने वाली है
इतने काम आवेदन होने के कारण बालिका फाउंडेशन ने गार्गी पुरुस्कार की अंतिम तिथि फिर से बधाई गई है
अब छात्राए 31 मई तक दूसरी क़िस्त के लिए आवेदन कर सकती है

बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।
फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है। उक्त अर्जित ब्याज से निम्नयोजनाओं का संचालन किया जाता है।

गार्गी पुरस्कार

गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)

schemeimg
योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन के समय, आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी होना आवश्यक है –

यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है, तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।
रद्द किए गए चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।
आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का आधार अथवा जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक आधार अथवा जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार अथवा जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
इसी प्रकार आपके पास आवेदन के समय अभ्यर्थी का बैंक खाता विवरण हो | यह आवश्यक है की बैंक खाता अभ्यर्थी के नाम से ही हो | |
http://हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे

गार्गी पुरस्कार-आवेदन प्रपत्र (द्वितीय किस्त सत्र 2019-20)

ऑनलाइन आवेदन के समय –
आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
OFFICIAL WEBSITE- Click Hera
LAST DATE     31 MAY 2022
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top