क्या है ई-श्रम कार्ड
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा। ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी।
Visit here
रजिस्ट्रेशन से क्या होगा फायदा
पोर्टल पर पंजीकरण दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देता है। यदि कोई कर्मचारी पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर दो लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपये के लिए पात्र होगा।
पंजीकरण पर श्रमिकों को एक universal account number मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड आदि की पोर्टेबिलिटी को सरल बनाएगी। जिससे सरकार आसानी से कोई भी योजना का लाभ सीधा मिल पाएगा।
रजिस्ट्रेशन के तरीके 
ई-श्रम पोर्टल http://eshram.gov.inके माध्यम से सेल्फ रजिस्ट्रेशन सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।जिलों/उपजिलों में राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको यहां बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय, असंगठित कामगार के पास आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और बैंक खाता का विवरण होना चाहिए।
इन बातों का ध्यान रखें♦️
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा।मसलन, कामगार की उम्र 16 से ऊपर और 60 साल से नीचे होनी चाहिए।
इसके अलावा कामगार इनकम टैक्स का भुगतान न करता हो। मतलब ये कि अगर कामगार टैक्सपेयर है तो वो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का हकदार नहीं है। वहीं, कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है।
बता दें कि देशभर के 38 करोड़ से अधिक असंगठित कामगार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इनमें कृषि कामगार, प्रवासी कामगार, मजदूर, हथकरघा, रेहड़ी वाले ,गिग वर्कर आदि शामिल हैं।
Join Whatsapp Group
https://chat.whatsapp.com/IamIy6rsF1vKVa4roGgA2U