ई-श्रम पर अपना वर्तमान पता अपडेट करें ? | E-Shram per apna wartman pata update Karein

ई-श्रम पर अपना वर्तमान पता अपडेट करें ? | E-Shram per apna wartman pata update Karein

अगर आपने अपना ही श्रम कार्ड बनवा रखा है तो आप सभी के पास यह मैसेज जरूर आया होगा इसमें लिखा हुआ है कि” ई-श्रम पर आप अपना वर्तमान पता अपडेट करें सीएससी के माध्यम से या फिर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं ” तो यह सभी के पास क्यों आ रहा है और आपको क्या करना चाहिए
Note – ई – श्रमिक कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है

ई-श्रम पर अपना वर्तमान पता अपडेट करें ? ऐसा मेसेज क्यों आ रहा है

सबसे पहले यह sms आ क्यों रहा है में तो यहां पर मैं आपको बता दूं 90% या फिर यूं कहें कि 99% लोगों ने अपना Currunt Addresh और Permanent Address एक ही दर्ज किया है कि वर्तमान पता व स्थाई पता एक ही दर्ज किया है इसका मतलब यह है कि सभी ई-श्रम कार्ड धारक अपने घर पर ही काम करते हैं चाहे वह कुछ भी काम करते हो बाहर कहीं नहीं जाते घर पर ही काम करते हैं
तो यहां पर कहने का मतलब यह है कि करंट एड्रेस में आपको वो पता दर्ज करना है जहां पर आप काम करते हो जो वर्तमान पता है जहां पर आप रहते हो आप का स्थाई पता लग सकता है जहां पर आप परमानेंट रहते हो लेकिन काम करते हो जो आपका वर्तमान पता है उसमें आपको अपना वर्तमान पता दर्ज करना होता है
इस वजह से सिस्टम से जनरेट करके यह सभी के पास संदेश भेजा जा रहा है यदि आपने अपना ऐड्रेस सही दर्ज करवा रखा है फिर भी sms आ रहा है तो क्या करें

यदि आपका पता सही है फिर भी मेसेज आया है तो क्या करें ? 

यदि आपने अपना ऐड्रेस सही दर्ज करवा रखा है फिर भी sms आ रहा है तो आपको कोई फिक्र करने की आवस्यकता नही है क्योंकि यह मेसेग सभी को भेजा जा रहा है या फिर आपका जो करंट एड्रेस है वही आपने दर्ज किया था तो आप अपने घर पर ही काम करते हो और आपने वर्तमान पता और स्थाई पता एक ही दर्ज किया तो भी आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपने अगर अपना करंट एड्रेस सही दर्ज किया है तो भी आपको एस एम एस को इग्नोर करना है

अपना वर्तमान पता अपडेट करें ? ऐसा मेसेज आने का दूसरा कारण

अब ऐसा मेसेज आने का दूसरा कारण यह है की जिस समय ई श्रम का पोर्टल शुरू हुआ था उस टाइम पर सिर्फ ई-श्रम पोर्टल पर करंट एड्रेस दर्ज करने का ऑप्शन हुआ करता था हम करंट एड्रेस यानी कि जो वर्तमान पता वह दर्ज कर देते थे उसके बाद जो परमानेंट एड्रेस है उसके लिए चेक बॉक्स दिया हुआ होता था उस पर अगर हम क्लिक कर दे देते तो उसका मतलब यह होता था कि हमारा करंट ऐड्रेस ओर परमानेंट एड्रेस अर्थात वर्तमान पता एक ही है तो इस तरह से यही किया है

वर्तमान पता से क्या मतलब है? 

आपने जो वर्तमान पता दर्ज किया है वहां पर आप काम नहीं करते आप जहां पर काम करते हो वह पता आपने दर्ज नहीं किया तो ऐसी कंडीशन में आपको पता अपडेट करना चाहिए आपका जो वर्तमान पता है वर्तमान में जहां पर आप काम कर रहे हो रहे हो वह पता वहां पर आपको दर्ज करना चाहिए

पता अपडेट करने का शुल्क ?

तो पता अपडेट करने का कोई शुल्क नहीं आप खुद से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं
 

पता अपडेट कैसे करें ?

आपको ही ई-श्रम पोर्टल पर जाना है वहां पर आपको ही ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का और अपडेट का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल नंबर और ई श्रम नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लीजिए
उसके बाद आपको अपडेट का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर अपडेट पर क्लिक करके आप अपने ई-श्रम कार्ड को अपडेट कर सकते हो अर्थात वहां पर आप अपना करंट पता अर्थार्त वर्तमान पता दर्ज कर सकते हो
 

ई श्रम पोर्टल से जुड़ी महत्वपूर्ण लिकं

Official website – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top