DRDO Apprentice Recruitment 2023 Release अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

DRDO RAC Recruitment 2023 डीआरडीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी: डीआरडीओ आरएसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है डीआरडीओ भर्ती 2023 के लिए 150 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए डीआरडीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे डीआरडीओ भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

DRDO Apprentice Recruitment 2023 Notification   

 

ऑर्गनाइजेशन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO )
Post Graduate Diploma, ITI Apprentice
पद संख्या 150 पद
आवेदन फॉर्म की शुरुआत तिथि (Starting Date To Apply Online Form) 25 February 2023
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date To Apply Online Form) 13 March 2023
Official Website www.drdo.gov.in

 

 

Application Fees For DRDO various post requirement  2023

भर्ती बोर्ड द्वारा DRDO Apprentice Recruitment 2023 application fees निर्धारित नहीं की गई है। यह बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छी बात है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

Category Fees
General /OBC /EWS Nil
Sc/St/Pwd Nil
DRDO Apprentice Recruitment 2023

Important Dates :-

Last date of submission of online application forms duly completed in all respects 16 March 2023
Publishing of First list of shortlisted candidates for any interview / written test in DRDO website 06 April 2023
Acceptance by candidates to join GTRE as Apprenticeship Trainee 13 April 2023
Interaction with the shortlisted candidates who have submitted acceptance to join (as per Sl.No.’D’ above) 20 April 2023 onwards
Probable date of declaration of finally selected candidates : – Graduate – Engineering (B.E / B.Tech.), Graduate – Non-Engineering (B.Com. / B.Sc. / B.A / BCA / BBA), Diploma & ITI Apprenticeship Trainees (by E-mail / DRDO Website / SMS) & GTRE Notice Board 28 April 2023
Probable date of declaration of finally selected candidates : – Graduate – Engineering (B.E / B.Tech.), Graduate – Non-Engineering (B.Com. / B.Sc. / B.A / BCA / BBA), Diploma & ITI Apprenticeship Trainees (exact dates of joining shall be intimated along with the resuit) 08 May 2023 onwards

 

Total Post detail – DRDO Apprentice Recruitment 2023

Graduate Apprentice 75
Diploma Apprentice 20
ITI Apprentice 25

General Stream (Non Engineering)

B. Com 10
B. Sc (Chemistry/Physics/Maths/Electronics/Computer Science etc.) 05
B.A 05
BC.A 05
BB.A 05

Salary –

Sl.no. Post Salary
1 Graduate Apprentice 9000/-
2 Diploma Apprentice 8000/-
3 ITI Apprentice 7000/-
4 Non Engineering (B.Com/B.A/BCA/B.Sc/BBA) 9000/-
Total

Eligibility Criteria For DRDO jobs 2023

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

DRDO Apprentice Recruitment 2023 विभिन्न पदों के लिए अलग अलग Criteria है। इसलिए उम्मीदवार को ध्यान पूर्वक DRDO eligibility को देखना बहुत जरूरी है। जिससे भर्ती प्रक्रिया के दौरान गलती की संभावना कम हो जाए।

Post Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता )
DRDO Graduate Diploma Apprentice Post 1. केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त university या इंस्टिट्यूट से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बीटेक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/कंप्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग /केमिकल इंजीनियरिंग इनमें से किसी एक stream से) जिसमें आवेदन किया जाना है उसमें किया होना चाहिए। 2. यदि उम्मीदवार द्वारा B. Com किया गया है तो उसके साथ B. Sc भी किया होना आवश्यक है।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त university या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/ से संबंधित diploma होना चाहिए।
या जिस भी फील्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसमें डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें। विभागीय नोटिफिकेशन की लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है।
ITI Apprentice उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से संबंधित ITI होना चाहिए।
या जिस भी फील्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसमें Trade ITI होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें। विभागीय नोटिफिकेशन की लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है।
Non Engineering केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त university या इंस्टिट्यूट से relevant field में से किसी एक stream से) जिसमें आवेदन किया जाना है उसमें Degree होना चाहिए।
DRDO Apprentice Recruitment 2023

Age limits (आयु सीमा) For DRDO form fill up 2023

डीआरडीओ द्वारा विभिन्न कैटेगरी के सापेक्ष DRDO Apprentice Recruitment 2023 age limit निर्धारित की गई है। जिसको हम नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन DRDO age limit 2023 को देख सकते हैं।

न्यूनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा
21 वर्ष 25
DRDO Apprentice Recruitment 2023
  •  डीआरडीओ द्वारा उम्मीदवारों की आयु 16 March 2023 से मापी जाएगी।

Selection Process (चयन प्रक्रिया) For DRDO Various Post 2023

  • DRDO Apprentice Recruitment 2023 द्वारा आवेदनों के सापेक्ष  selection criteria  for drdo apprentice 2023 पर फैसला लिया जाएगा की एकेडमिक मेरिट लगानी है या नहीं।
  •  Academic merit में आने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
  •  Written exam में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  •  इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का medical test तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद नियुक्ति दे दी जाएगी। इस प्रकार आप जान गए होंगे drdo selection process कैसे होगा।

drdo medical test (मेडिकल टेस्ट)

  • medical fitness test for DRDO Apprentice Recruitment 2023 के लिए उमीदवारों से यह अपेक्षा की गयी है कि वे मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • Document verification के समय उमीदवारों को मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। यह  फिटनेस प्रमाण पत्र वैलिड चिकत्सा अधिकारी drdo medical officer द्वारा जारी किया होना चाहिए। जो भी अभ्यर्थी विकलांग केटेगरी के लिये आवेदन करेंगे उन्हें विकलांगता का सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा। उन्हें मेडिकल टेस्ट में छूट दी जायेगी।

अन्य महत्वपूर्ण क्राइटेरिया –

ऐसे उम्मीदवार जो mhrdnates.gov.in में रजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं वो रिजेक्ट कर दिये जायेंगे।
जो स्नाकोत्तर पूर्ण कर लिये हैं वो अपात्र घोषित किये जायेंगे।
जो अभ्यर्थी पहले से कहीं कार्य अनुभव ले चुके हैं वो अपात्र होंगे।
ऐसे अभ्यर्थी जो कि पूर्णतः फ्रेशर पास्ड आउट होंगे केवल वहीं इस अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के पात्र होंगे।

How To Apply (आवेदन कैसे करें) For DRDO Apprentice Recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको DRDO Apprentice Recruitment 2023 डीआरडीओ की official website www.drdo.gov.in or www.rac.gov.in पर जाना होगा।
  • डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऊपर की तरफ advertising section मिलेगा।
  • एडवरटाइजिंग सेक्शन पर क्लिक करें, वहां पर आपको DRDO Apprentice Recruitment 2023 apply का लिंक मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करके आप एक नई पेज पर पहुंचेंगे। वहां पर आपको login ID और पासवर्ड बनाना होगा।
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड बना कर,जब आप portal पर उसको डालेंगे। तब आपका डीआरडीओ का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आगे की सारी जानकारी सही सही भरे और सबमिट करें।
  • इस पद के लिये आवेदन करते समय ही सभी वांछित एवं अपेक्षित दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने की स्थिति में साक्षात्कार या शार्टलिस्टिंग के लिये उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • इस प्रकार आप DRDO Graduate Diploma Apprentice 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Required documents for DRDO Various Recruitment 2023

DRDO Apprentice Recruitment 2023 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कुछ अनिवार्य documents for DRDO recruitment 2023 हेतु मांगे गए हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  •  क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (जो कि वैलिड अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया हो। जैसे 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएशन /Engineering, diploma, ITI, Degree आदि। )
  •  Photo Id Card (सरकार द्वारा जारी किया गया हो )
  •  Passport size photograph
  •  वैलिड valid police verification सर्टिफिकेट।
  •  Medical Fitness Certificate (जो कि valid authority द्वारा जारी किया गया हो)
  • Ews certificate (कम आय वाले उमीदवारों के लिए )
  • Caste certificate। (जाति प्रमाण पत्र )
  • Disability Certificate

General Guidelines For DRDO Requirements 2023 (उम्मीदवारों के लिए कुछ जरुरी निर्देश)

  •  किसी भी परिस्थिति मैं DRDO का निर्णय Final होगा।
  •  आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी drdo recruitment eligibility जरूर देख ले। क्या पता उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिबल ही ना हो।
  •  Selection process के दौरान किसी भी गलत जानकारी पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
  •  drdo various recruitment के लिए नहीं चुने गए उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा यह नहीं बताया जाएगा कि उनको बाहर क्यों किया गया है।
  •  सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बारे में चयन सूची के साथ जारी DRDO Apprentice Recruitment 2023 notification में बताया जाएगा।
  •  various recruitment के पदों पर चयनित हुए drdo से एक अनुबंध भी करना होगा ।

Important Links –

 

Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Join Telegram Click Here
Team Raj Today Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top