Churu Nagar Palika / चुरू नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

churu nagar palika 2022 चुरू नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थी आपना आवेदन इस तरह करे। इस नोटिफिकेशन के तहत कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री/ डिप्लोमा), लेखा सहायक, MIS मैनेजर, शहरी रोजगार सहायक, मशीन विथ मैन और मल्टी टास्किंग वर्कर/ होमगार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। चूरू नगर पालिका भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत लागू इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबंधन हेतु चूरू जिले की समस्त नगर निकायों तथा नगर परिषद में भर्ती की जा रही है।
churu nagar palika

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Vacancy Details

👉Junior Technical Assistant: 22
👉Accounts Assistant: 20
👉MIS Manager: 12
👉Urban Employment Assistant: 26
👉Machine with Man : 22
👉Multi Tasking Worker/ Home Guard: 22

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Application Fee

चूरू नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए कोई भी आवेदन नि शुल्क  रखा गया है।

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Age Limit

चूरू नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जून 2022 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Educational Qualification

junior Technical Assistant (Degree/Diploma): Degree/Diploma in Civil Engineering
Accounts Assistant: B.Com / C.A. Intermediate (IPC) / ICWA (Inter) / Company Secondary (Inter)
MIS Manager : BCA
Urban Employment Assistant: Graduation + RSCIT Course Passed
Machine with Man: Senior Secondary + RSCIT Course Passed
Multi Tasking Worker / Home Guard: Senior Secondary + Basic Knowledge of Computer

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Salary

👉Junior Technical Assistant (Degree/Diploma): 20,000
👉Accounts Assistant: 12,000
👉MIS Manager: 12,000
👉Urban Employment Assistant : 7500
👉Machine with Man : 8200
👉Multi Tasking Worker / Home Guard: 7000

Churu Nagar Palika Recruitment 2022 Terms

👉संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट के आधार पर होगी इसके लिए साक्षात्कार हेतु कोई प्रावधान नही रखा गया है।
👉संवीदा अभ्यार्थीयों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी।
👉कनिष्ठ तकनीकी सहायक हेतु 80 प्रतिशत पद पर डिग्री धारियों तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमा धारियों से भरे जावेंगे।
👉संविदा नियुक्ति प्रथमतः 31.03.2023 तक प्रभावी रहेगी।
👉चयनोपरान्त एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही निकाय में अनुबंध किया जावेगा। एक से अधिकं अनुबंध करने पर संविदा नियुक्ति अनुबंध स्वतः ही निरस्त माना जावेगा। चयनित अभ्यर्थी का पदस्थापन उपरोक्तानुसार जिला चूरू की किसी भी नगरपरिषद/पालिका में जरिये, लोटरी से किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी स्थान विशेष पर पद स्थापन की मांग नहीं कर सकेगा। लॉटरी द्वारा आवंटित स्थान पर कार्य ग्रहण नहीं करने पर 03 दिवस पश्चात आरक्षित सूची (वेटिंग लिस्ट) से अभ्यर्थी को संविदा पर नियुक्ति दी जावेगी।
👉शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT कोर्स के प्राप्तांकों के आधार पर की जायेगी परन्तु मेरिट लिस्ट का संधारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर किया जावेगा।
👉संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जावेगी तथा पदवार सभी पदों के लिए कुल पदों का क्रमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतिक्षा सूची तैयार की जावेगी।
👉कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 11.01.2022 के क्रम में संविदा भर्ती के पदों का आरक्षण/रोस्टर एकीकृत रूप से जिला स्तर पर रखा जायेगा ना कि प्रत्येक नगर निकाय के स्तर पर अर्थात संविदा भर्ती की यूनिट जिला (DPC) होगा ना कि नगरीय निकाय।
👉संविदा से भरे जाने वाले पदों की भर्ती जिले की समस्त स्थानीय निकायों के संविदा पदों की पदवार गणना कर जिला स्तर पर ही की जावेगी, जिसमें संविदा भर्ती नियम 2022 के नियम 10 के अनुसार प्रावधिक आरक्षण प्रावधानों की पालना की जावेगी। पारदर्शिता हेतु चयन उपरांत इनका आवंटन स्थानीय निकायों को लॉटरी के माध्यम से किया जावेगा ताकि किसी भी प्रकार के विवेकाधिकार का स्थान नही हो।

How to Apply Churu Nagar Palika Recruitment 2022

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन मय प्रमाणित शैक्षणिक/जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेजों सहित दिनांक 18.07.2022 को 6.00 पी.एम. तक कार्यालय समय में कार्यालय आयुक्त नगर परिषद् चूरू के सभाकक्ष में व्यक्तिशः उपस्थित होकर जमा करवा सकते है अथवा ई-मेल npchuru@gmail.com पर भिजवा सकते है। विज्ञप्ति से सम्बन्धित अन्य सूचनाएं/निर्देश जिला वेब साईट churu.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। इस सम्बन्ध में आवश्यक दस्तावेजों की स्वः प्रमाणित प्रतियां संलग्न की जावे।

Important Links

 

Start Churu Nagar Palika Recruitment 2022 11 June 2022
Last Date Offline Application form 18 July 2022
Official Website Click Here
Application form Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here

 
चुरू नगर पालिका भर्ती  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
चूरू नगर पालिका भर्ती 2022 के लिए आवेदन 18 जुलाई 2022 को शाम 6:00 बजे तक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top