BSc Nursing Course Details in Hindi [2023] | बीएससी नर्सिंग क्या है

BSc Nursing Course Details in Hindi [2023] | बीएससी नर्सिंग क्या है

BSc Nursing Course Details in Hindi, बीएससी नर्सिंग क्या है, बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा, bsc nursing entrance exam syllabus, b.sc Nursing Course Details in Hindi,

चिकित्सा के नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना एक अच्छा विकल्प है। भारत में नर्सिंग के कोर्स के रूप में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं।

जो भी विद्यार्थी विज्ञान विषयों के साथ 12वीं करने के पश्चात चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उनके लिए नर्सिंग का कोर्स एक बेहतरीन विकल्प होता है।

नर्सिंग के लिए भारत में डिप्लोमा तथा डिग्रियां दोनों उपलब्ध हैं। जिनमें जीएनएम नर्सिंग एएनएम नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग प्रमुख कोर्स माने जाते हैं।

स्नातक डिग्री की बात करें तो BSc Nursing एक ऐसा कोर्स है, जिसके माध्यम से नर्सिंग की जा सकती है। यह कोर्स 4 वर्ष की अवधि का होता है। बारहवीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स को किया जा सकता है।

हमारा यह लेख BSc Nursing Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। जिसमें बीएससी नर्सिंग से संबंधित हर प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है।

चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इसको से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना आवश्यक है। जो कि नीचे दी गई है।

  • बीएससी नर्सिंग क्या है
  • बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने
  • BSc Nursing Full Form क्या है
  • बीएससी नर्सिंग कौन कर सकता है
  • BSc Nursing Entrance Exam कौन-कौन सी हैं
  • बीएससी नर्सिंग कितने साल का होता है
  • BSc Nursing Fees कितनी है
  • BSc Nursing Syllabus और विषय क्या है
  • बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरियां कैसी मिलती हैं
  • BSc Nursing Salary कितनी प्राप्त होती है
  • बीएससी नर्सिंग के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है।

हमारे इस आर्टिकल B.Sc Nursing Course Details in Hindi में पाठकों को समझने में आसानी हो, इसलिए हिंदी और इंग्लिश भाषा का मिश्रित प्रयोग किया गया है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स की डिटेल्स में सबसे पहले बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है यह जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले बीएससी नर्सिंग क्या है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is BSc Nursing Course Details in Hindi | बीएससी नर्सिंग क्या है

बीएससी नर्सिंग 1 स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में नर्सिंग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास करने के पश्चात किया जा सकता है।

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी हॉस्पिटल में मरीज की देखभाल करना, मुख्य डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार मरीजों को दवाई सेवन करवाना, निर्धारित समय के अनुसार मरीजों का चेकअप करना और वार्तालाप के माध्यम से मरीजों से संपर्क बनाए रखना इत्यादि प्रकार के कार्यों के बारे में शिक्षा प्राप्त करता है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स में शिक्षा के तौर पर मरीज के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में सिखाया जाता है।

यह कोर्स  एमबीबीएस, बीडीएस एमडी जैसी कोर्स की तरह भारी भरकम कोर्स नहीं होता है। और इस कोर्स का बजट भी इन कोर्सों से काफी कम होता है।

क्या कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होता है। जो चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं। लेकिन बजट की वजह से एमबीबीएस जैसे कोर्स नहीं करना चाहते हैं।

वैसे नर्सिंग में ANM GNM कोर्स भी होते हैं। लेकिन वे दोनों डिप्लोमा कोर्स होते हैं। जिसमें से एएनएम कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।

जीएनएम कोर्स 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है। जो बीएससी नर्सिंग से बिल्कुल मिलता जुलता कोर्स है। बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम वाला कोर्स है। जिस में नर्सिंग से संबंधित विषयों पर गहराई से शिक्षा प्रदान की जाती है।

जो भी विद्यार्थी नर्सिंग के क्षेत्र में  ऊंची मुकाम हासिल करना चाहता है। उसे एएनएम जीएनएम कोर्स की जगह बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहिए।

बीएससी नर्सिंग क्या है इससे संबंधित उचित जानकारी के पश्चात अब आगे बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म  जानना आवश्यक है। आइए अब BSc Nursing Full Form संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

BSc Nursing Full Form in Hindi | बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म क्या होता है

बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Nursing होता है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग उच्चारित किया जाता है। Bachelor of Science in Nursing एक अंग्रेजी भाषा का वाक्य है।

BSc Nursing Full Form in Hindi: हिंदी में बीएससी नर्सिंग की फुल फॉर्म नर्सिंग विज्ञान में स्नातक होती है। यह एक शुद्ध हिंदी भाषा का शब्द है। जिसका प्रयोग बहुत कम किया जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे नर्सिंग से ही पुकारा जाता है।

बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म संबंधित उचित जानकारी के पश्चात इस कोर्स में प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

Eligibility for BSc Nursing Course Details in Hindi | बीएससी नर्सिंग कौन कर सकता है

बीएससी नर्सिंग चिकित्सा से संबंधित कोर्स है। जो विज्ञान विषयों से संबंधित होता है। इसलिए जो विद्यार्थी इस में प्रवेश लेना चाहते हैं। उनके पास अपनी स्कूली पढ़ाई में विज्ञान विषयों का होना आवश्यक होता है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो भी नियम और शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान विषयों का होना आवश्यक होता है।
  • विज्ञान विषयों में जीव विज्ञान, रसायनिक विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान तीनों विषयों का होना आवश्यक है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के न्यूनतम अंकों की सीमा निर्धारित की जाती है। जो अलग-अलग कॉलेजों में 45% से लेकर 60% तक होती है।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक होती है।
  • सरकारी कॉलेज तथा प्रचलित निजी शिक्षण संस्थान इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं ।
  • कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जो 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान करते हैं।

ऊपर दी गई इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे चिकित्सा के इस बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश प्राप्त हो जाता है।

BSc Nursing Entrance Exam | बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा

इस कोर्स के लिए कॉलेजों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस कोर्स के लिए राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता है।

अधिक जानकारी के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए विभिन्न कॉलेजों के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम नीचे दिए गए है।

  • AJEE Entrance Exam
  • BHU UET Entrance Exam
  • AIMS Bsc Nursing Entrance Exam
  • CPNET Entrance Exam
  • MAJU Entrance Exam
  • AUEE Entrance Exam
  • SVNIRTAR CET Entrance Exam
  • JIPMER Entrance Exam
  • SUAT Entrance Exam
  • AUAT Entrance Exam

इन प्रवेश परीक्षाओं के अलावा भी और बहुत सारी बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा (BSc Nursing Entrance Exam) होती हैं। जिनके माध्यम से BSc Nursing Course में प्रवेश लिया जा सकता है।

BSc Nursing Entrance Exam Syllabus | बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होता है

बीएससी नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पर ही आधारित होता है। इस के सिलेबस में विज्ञान विषयों पर अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। विज्ञान विषयों में सबसे अधिक प्रश्न जीव विज्ञान से होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस का विवरण नीचे दिया गया है।

BSc Nursing Entrance Exam Syllabus |बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस

Biology (जीवविज्ञान)

Origin and Evolution of Life जीवन की उत्पत्ति और विकास
Living and Nonliving सजीव और निर्जीव
Animal Physiology पशु शरीर क्रिया विज्ञान
Plant Physiology प्लांट फिज़ीआलजी
Genetic Basis of Inheritance वंशानुक्रम का आनुवंशिक आधार
Cell Structure and Function कोशिका संरचना और कार्य
Reproduction in Plant and Animal पौधे और पशु में प्रजनन
Human Disorders मानव विकार
Ecology and Ecosystems पारिस्थितिकी और पारिस्थितिकी तंत्र

Physics (भौतिक विज्ञान)

Modern Physics आधुनिक भौतिकी
Electricity and magnetism बिजली और चुंबकत्व
Units and Measurements इकाइयाँ और माप
Mechanics यांत्रिकी
Light and Sound प्रकाश और ध्वनि
Heat Transfer गर्मी का हस्तांतरण
Vibration and Waves कंपन और लहरें

Chemistry (रसायन विज्ञान)

Important Concepts in chemistry रसायन विज्ञान में महत्वपूर्ण अवधारणाएं
The Periodic Table आवर्त सारणी
Organic Chemistry कार्बनिक रसायन विज्ञान
Elements and Compounds तत्व और यौगिक
Mixtures, solutions and Solubility मिश्रण, समाधान और घुलनशीलता
States of Matter द्रव्य की अवस्थाएं
The Atomic Structure परमाणु संरचना
Chemical Bonding रासायनिक संबंध
Water and Organic Compounds in the Environment पर्यावरण में जल और कार्बनिक
The Gas Laws गैस कानून

General Knowledge (सामान्य ज्ञान )

General Knowledge of Science विज्ञान का सामान्य ज्ञान
Scientific वैज्ञानिक अनुसंधान
General policy सामान्य नीति
History इतिहास
Current Affairs सामयिकी
Geography भूगोल
Culture संस्कृति

General English ( समान्य अंग्रेजी)

English language अंग्रेजी भाषा
Grammer व्याकरण

इस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में पास होने पर इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।

Duration of BSc Nursing Course in Hindi | बीएससी नर्सिंग कितने साल का है

बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है। जिसको कॉलेज अपने हिसाब से समेस्टर में विभाजित करता है। ज्यादातर कॉलेज में इस अवधि को 6 महीने के 8 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है। हर सेमेस्टर के पश्चात होने वाली परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना आवश्यक होता है।

उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी 2 से 4 महीने का समय लगता है।

प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में लगने वाला समय ऊपर दिए गए 4 वर्षों में सम्मिलित नहीं है।

ऐसा कह सकते हैं, कि प्रवेश परीक्षा में लगने वाला समय और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम को मिलाकर बीएससी नर्सिंग कोर्स को लगभग 4.5 वर्षों में पूरा किया जा सकता है।

जबकि इसके पश्चात कई कॉलेज प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं। जिसमें विद्यार्थी को अस्पताल में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है।

अगर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को भी कोर्स की अवधि में शामिल किया जाए, तो इस कोर्स को 5 वर्ष से लेकर 5.5 वर्ष तक पूरा किया जा सकता है।

BSc Nursing Fees in Hindi | बीएससी नर्सिंग फीस कितनी है

बीएससी नर्सिंग फीस शिक्षण संस्थानों के द्वारा विद्यार्थी को प्रदान किए जाने वाली सुविधाएं और पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर करती है।

अन्य चिकित्सा संबंधी डिग्रियों के मुकाबले इस कोर्स की फीस कम होती है। लेकिन प्रतिष्ठित तथा निजी शिक्षण संस्थानों में बीएससी नर्सिंग फीस काफी अधिक होती है।

औसत के अनुसार बीएससी नर्सिंग फीस ₹50000 से लेकर ₹600000 तक होती है। यह आंकड़ा एक औसतन आंकड़ा है।

कई कॉलेज में BSc Nursing Fees ₹600000 से भी अधिक होती है। जबकि कई सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग फीस ₹50000 से भी कम होती है।

अधिक जानकारी के लिए कुछ सरकारी कॉलेज तथा कुछ प्राइवेट कॉलेजों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली नर्सिंग कोर्स फीस का विवरण नीचे दिया गया है।

BSc Nursing Fees in Government College | बीएससी नर्सिंग फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज

AIIMS Delhi – All India Institute of Medical Sciences New ₹ 1,385
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University ₹ 54,000
IUST Pulwama – Islamic University of Science and Technology 2,52,200
NIMS Hyderabad – Nizams Institute of Medical Sciences 1,44,200
SVIMS Tirupati – Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences ₹ 130,800

BSc Nursing Fees in Private College |
बीएससी नर्सिंग फीस इन प्राइवेट कॉलेज

Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon ₹ 700,000
Dr MGR Educational and Research Institute, Chennai ₹ 520,000
Integral University, Lucknow ₹ 400,000
Jamia Hamdard, New Delhi ₹ 230,000
Dr DY Patil University, Navi Mumbai ₹ 450,000
ADTU Guwahati – Assam Down Town University ₹ 800,000
Galgotias University, Greater Noida ₹ 473,600
DSU Bangalore – Dayananda Sagar University ₹ 130,400
Sharda University, Greater Noida ₹ 629,137
KIMS Karad – Krishna Institute of Medical Sciences ₹ 490,000

ऊपर दिए गए आंकड़े सिर्फ उदाहरण के लिए थे। इन आंकड़ों तथा कॉलेज की वर्तमान फीस में अंतर हो सकता है। क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपने फीस में बदलाव करते रहते हैं।

आपसे अनुरोध है कि फीस से संबंधित उचित जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर जाएं।

इस लेख BSc Nursing Course Details in Hindi में आपने फीस से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अब आगे इस कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में जानना आवश्यक है।

आर्टिकल में आगे बीएससी नर्सिंग सिलेबस इन हिंदी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। आइए पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

BSc Nursing Syllabus in Hindi | बीएससी नर्सिंग सिलेबस क्या है

बीएससी नर्सिंग चिकित्सा से संबंधित कोर्स है। जिसका पाठ्यक्रम भी चिकित्सा पर ही आधारित होता है। इसमें अस्पताल में नर्स के कार्यों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।

BSc Nursing Syllabus को चार वर्षों के आधार पर design किया जाता है। जिसमें सेमेस्टर होते है।

अधिक जानकारी के लिए BSc Nursing Syllabus का विवरण प्रत्येक वर्ष के आधार पर नीचे दिया गया है।

BSc Nursing 1st Year Syllabus

Anatomy शरीर रचना
Physiology शरीर क्रिया विज्ञान
Introduction to Computers कंप्यूटर का परिचय
Nutrition पोषण
Psychology मनोविज्ञान
Nursing Foundation नर्सिंग फाउंडेशन
Biochemistry जीव रसायन
English अंग्रेज़ी

BSc Nursing 2nd Year Syllabus

Sociology समाज शास्त्र
Pharmacology औषध
Community Health Nursing-I सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-I
Pathology विकृति विज्ञान
Environment Science पर्यावरण विज्ञान
Genetics आनुवंशिकी
Microbiology कीटाणु-विज्ञान
Medical Surgical Nursing मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

BSc Nursing 3rd Year Syllabus

Medical Surgical Nursing मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
Child Health Nursing बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
Mental Health Nursing मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
Communication and Educational Technology संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी

BSc Nursing 4th Year Syllabus

Midwifery and Obtretical Nursing दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
Community Health Nursing-II सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-II
Management of Nursing Service and Education नर्सिंग सेवा और शिक्षा का प्रबंधन
Nursing Research नर्सिंग अनुसंधान

ऊपर दिए गए 4 वर्षों के बीएससी नर्सिंग सिलेबस के आधार पर ही इस कोर्स में विषयों पर शिक्षा  प्रदान की जाती है।

Career after Bsc Nursing in Hindi | बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करेंबीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के अनेकों विकल्प होते हैं।

विद्यार्थी चाहे तो यह डिग्री हासिल करने के पश्चात डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी जैसी डिग्रियों की पढ़ाई कर सकता है।

वही इसके पश्चात रोजगार के रूप में चिकित्सा के क्षेत्र में अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। जिन नौकरियों में बीएससी नर्सिंग सैलेरी के रूप में एक अच्छी रकम प्राप्त होती है।

Jobs after BSc Nursing in Hindi | बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरियांबीएससी नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों की बात करें, तो भारत में ऐसे बहुत से विभाग हैं। जहां पर इस कोर्स के माध्यम से नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

भारत के जो सरकारी तथा प्राइवेट विभाग इस डिग्री के माध्यम से नौकरी प्रदान करते हैं। उनमें से कुछ विभागों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • भारतीय सेना
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • रेलवे
  • नर्सिंग होम
  • रिसर्च सेंटर
  • पैथोलोजी सेंटर

इनके अलावा भी और बहुत से विभाग हैं। जहां पर BSc Nursing में डिग्री हासिल करने के पश्चात नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

ऊपर दिए गए इन विभागों में किस प्रकार के पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। उन पदों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं।

  • नर्स
  • जूनियर मनश्चिकित्सीय नर्स
  • नर्सिंग ट्यूटर
  • नर्स और रोगी शिक्षक
  • नर्सिंग शिक्षक
  • नर्सरी स्कूल नर्स
  • होम केयर नर्स
  • वार्ड नर्स और संक्रमण नियंत्रण नर्स
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • नर्स प्रबंधक

इन पदों के अलावा कुछ और भी पद होते हैं। जो बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट को हासिल हो सकते हैं।

BSc Nursing Salary in India | बीएससी नर्सिंग सैलेरी कितनी होती हैजैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं, बीएससी नर्सिंग डिग्री हासिल करने के पश्चात भारत में विभिन्न प्रकार के विभागों में नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं।

सरकारी तथा प्राइवेट विभागों में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं। जो इस कोर्स के पश्चात हासिल किए जा सकते हैं। उन सब पदों में अलग-अलग मात्रा में बीएससी नर्सिंग सैलेरी प्राप्त होती है।

यही मुख्य कारण है कि BSc Nursing Salary का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान नहीं है। फिर भी औसत के अनुसार बीएससी नर्सिंग सैलेरी का अनुमान लगाया जा सकता है।

शुरुआत में BSc Nursing Salary के रूप में ₹10000 से लेकर ₹20000 प्रति महीना प्राप्त की जा सकती है। अगर आपने किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से यह स्नातक डिग्री हासिल की है। तो आपकी सैलरी ₹25000 या उससे अधिक भी हो सकती है।

एक 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त होने के पश्चात बीएससी नर्सिंग सैलेरी में वृद्धि होती है। और यह सैलरी ₹20000 प्रति महीना से लेकर ₹35000 प्रति महीना प्राप्त की जा सकती है।

जबकि सरकारी विभागों में कई पद ऐसे भी होते हैं। जहां पर ₹50000 प्रति महीना से अधिक सैलरी भी प्राप्त की जा सकती है।

कुल मिलाकर कहें तो चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स की स्नातक डिग्री का चयन करना एक अच्छा विकल्प है।

Top BSc Nursing Colleges in India | टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज

चिकित्सा की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स को किसी प्रतिष्ठित कॉलेज चयन करना आवश्यक है। प्रतिष्ठित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में उचित सुविधाओं की सहायता से चिकित्सा की अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

वैसे तो भारत में ऐसे बहुत से बीएससी नर्सिंग कॉलेज हैं, जो इस कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते है। इन सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में प्राइवेट संस्थानों के साथ-साथ बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज भी हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे कुछ प्रमुख बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेज के नाम उदाहरण के लिए दिए गए हैं ।

Government BSc Nursing Colleges

  • NIMS Hyderabad – Nizams Institute of Medical Sciences
  • Prof Rajendra Singh University, Prayagraj
  • Pt Deendayal Upadhyay Memorial Health Sciences and Ayush University of Chhattisgarh, Raipur
  • IUST Pulwama – Islamic University of Science and Technology
  • Baba Ghulam Shah Badshah University, Jammu
  • Shyam University, Dausa

Private BSc Nursing Colleges

  • GITAM University, Visakhapatnam
  • Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
  • Amity University Gurgaon – Amity University
  • Himalayan University, Itanagar
  • Parul University, Vadodara
  • YBN University, Ranchi
  • ITM University, Gwalior
  • Sarvepalli Radhakrishnan University, Bhopal
  • Era University, Lucknow
  • Srinivas University, Mangalore

हमारा यह आर्टिकल B.Sc Nursing Course Details in Hindi पर आधारित था। जिसमें आपने बीएससी नर्सिंग कोर्स से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की।

इस आर्टिकल में आपने बीएससी नर्सिंग सिलेबस, बीएससी नर्सिंग सैलेरी, बीएससी नर्सिंग फुल फॉर्म इत्यादि विषयों पर विस्तारित जानकारी प्राप्त की।

BSc Nursing Course Details in Hindi पर आधारित हमारा यह आर्टिकल अब यहीं पर समाप्त होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उचित जानकारियां प्राप्त हुई होगी।

फिर भी कोई ऐसा सवाल है, जिसका उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्राप्त नहीं हुआ है। तो उस सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हम तक जरूर पहुंचाएं।

आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द आप तक पहुंचाया जाएगा।

इस कोर्स में रुचि रखने वाले किसी व्यक्ति को अगर आप जानते हैं। तो उस व्यक्ति तक हमारे इस आर्टिकल को किसी भी माध्यम से जरूर पहुंचाएं। जिससे उस व्यक्ति को BSc Nursing Course Details के बारे में उचित जानकारियां प्राप्त हो सके।

Telegram gorup Join Now
Youtube channel subscribe Now
Categorie

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top