Army Bharti 2021

Army Bharti 2021: 5वीं पास बच्‍चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देगी सेना, इंफेंट्री स्‍कूल ने मांगे आवेदन

Indian Army Recruitment 2021: इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को अपने आवेदन पत्र 30 अक्‍टूबर 2021 की शाम 6 बजे से पहले ओआईसी टैलेंट स्‍काउटिंग आर्मी मार्कस्‍मैनशिप यूनिट को संबोधित करते हुए पंजीकृत डाक से भेजना होगा।


Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना अब 12 से 14 साल तक के बच्‍चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देगी. इस बाबत, महू स्थित सेना निशानेबाजी इकाई ने चौथी कक्षा पास कर चुके या पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्‍चों से आवेदन मांगे हैं। (संपूर्ण भारतवर्ष से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं)
आवेदन के लिए आखिरी तिथि 30 अक्‍टूबर 2021 निर्धारित की गई है. चयन प्रक्रिया में ऐसे बच्‍चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्‍होंने व्‍यक्तिगत स्‍पर्धाओं में प्रथम तीन स्‍थान प्राप्‍त किए हों।
महू स्थित द इंफेंट्री स्‍कूल के कमांडिंग ऑफिसर के अनुसार, इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को अपने आवेदन पत्र 30 अक्‍टूबर 2021 की शाम 6 बजे से पहले ओआईसी टैलेंट स्‍काउटिंग आर्मी मार्कस्‍मैनशिप यूनिट को संबोधित करते हुए पंजीकृत डाक से भेजना होगा.
आवेदन भेजने वाले बच्‍चों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. साथ ही, चयनित बच्‍चों को एयर राइफल और एयर पिस्‍टल से निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
 

चयन प्रक्रिया

30 अक्‍टूबर 2021 तक आवेदन करने वाले बच्‍चों को सूचीबद्ध किया जाएगा. 1 नवंबर से 30 दिसंबर 2021 के बीच आवेदन करने वाले बच्‍चों की प्रारंभिक स्‍क्रीनिंग होगी.
1 जनवरी से 15 जनवरी 2022 के बीच प्रारंभिक स्‍क्रीनिंग मे चयनित बच्‍चों की फाइनल स्‍क्रीनिंग होगी. 
 

आवेदन पत्र के साथ बच्‍चों को देने होंगे ये दस्‍तावेज

जन्‍म प्रमाण पत्र* आधार कार्ड* शैक्षिक मार्कशीट* उपयुक्‍त अधिकारियों द्वारा खेल प्रमाण पत्र* ग्राम प्रधान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र* जाति प्रमाण पत्र* निवास प्रमाण पत्र* 10 पासपोर्ट साइज फोटो 
 

प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी यह सुविधाएं

मैट्रिक तक नि:शुल्‍क शिक्षा* मुफ्त लॉजिंग और बोर्डिग* सेना की निशानेबाजी ईकाई और भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचों के तहत शूटिंग में प्रशिक्षण* राज्‍य, राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर टूर्नामेंट में खेलने की संभावना 
http://a2zeseva.com 
https://rajtoday.com 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top