ANM VACANCY 2022// राजस्थान ANM भर्ती// बिना किसी परीक्षा व इंटरव्यू के सीधा चयन

ANM VACANCY 2022// राजस्थान ANM भर्ती// बिना किसी परीक्षा व इंटरव्यू के सीधा चयन
राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना काल को देखते हुए राजस्थान के सभी जिलो मे ANM VACANCY 2022 की प्रक्रिया प्रारम्भ की है जिसमे बिना किसी परीक्षा व इंटरव्यू के सीधा चयन करके पोस्टिंग दी जा रही है,  यदि आपने ANM का कोर्स कर रखा है तो आवेदन अवश्य करे, यह भर्ती जिला वाइज़ निकाली जा रही है

ANM VACANCY 2022// राजस्थान ANM भर्ती

सचिव चिकित्स एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेश क्रमांक प. 14 (1) चि.स्वा. दिनांक 05.04.2022 की पालना में इस कार्यालय में यु.टी.बी. (Urgent Temporary Basia) के आधार पर चिकित्सा अधिकारी /ग्रुप-2/2022 (MBBS / पीजी डिग्रीधारी), फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, जीएनएम, एएनएम के रिक्त पदों के मध्यनजर के आवश्यकतानुसार आमजन को समुचित सहज एवं सुलभ चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने की दृष्टिगत वितिय वर्ष 2022-23 अथवा रिक्त पदों पर नियमित कार्मिक उपलब्ध होने तक जो भी पहले हो तक के लिये चिकित्सा विभाग के आदेश दिनांक 04.10.2014 व 09.11.2017 एवं वित्त विभाग द्वारा निर्धारित शर्तो पर लिया जाना है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होन वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किय जावेगें। उक्त विज्ञप्ति को बिना किसी कारण बताये निरस्त करने का अधिकार निम्नहस्ताक्षरकर्ता के पास सुरक्षित रहेगा।

क्र. स. पदनाम विज्ञप्ति पदों की सं. शैक्षणिक योग्यता व्यवसायिक योग्यता आवेदन प्रस्तुत करने की निर्धारित अन्तिम तिथि
चिकित्सा अधिकारी 30 एमबीबीएस 1- एमबीबीएस / पीजी डिग्रीधारी उतीणसम्पूर्ण मार्कशीट(इंटरनेट एंड एंव एप्टॅट एप्टॅप्ट के साथ)

दिनांक 09.05.2022 को साय: 

05:00 बजे तक डाक या व्यक्तित्व द्वारा

जीएनएम

57

 

सीनियर सैकेण्डरी अथवा उर्तीण समकक्ष राजस्थान नर्सिंग कौसिल में पंजीयन अनिवार्य
फार्मासिस्ट 60

सीनियर सैकेण्डरी (विज्ञान विषय में जीव अनिवार्य विज्ञान या गणित) 

 

 1-डी फार्मा / बीफार्मा / एम फार्मा उर्तीण 2- राजस्थान फार्मासी कौसिल में पंजीयन
एएनएम 114 सैकेण्डरी स्तर 1-एएनएम प्रशिक्षण उर्तीण 2- राजस्थान नर्सिंग कौसिल में पंजीयन अनिवार्य
लेब टेक्नीशियन 23 सीनियर सैकेण्डरी (विज्ञान विषय में जीव विज्ञान या गणित)

1- डी.एम.एल.टी. कोर्स उर्तिण

2- राजस्थान पैरामेडिकल कोसिल पंजीयन अनिवार्य

 
2-
आवश्यक योग्यता:-
ANM VACANCY 2022 मे आवेदन करने के लिए आप 10+2 उतीर्ण होने आवश्यक है साथ ANM कार्स किया हुआ हो, ANM का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जरूरी है
 
आवेदन फॉर्म की PDF- JALOR
Official Notification  CLICK HERE
फॉर्म के साथ लगने वाले कागजात:-:-

  • 10th अंकतालिका
  • 12th अंकतालिका
  • ANM कोर्स अंकतालिका
  • ANM रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

आवेदन की अंतिम तिथि:- 09 may 2022
आवेदन फॉर्म कहाँ जमा करवाए:-:- 
ANM VACANCY 2022 के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरे जा रहे है, आपको निर्धारित फॉर्मेट मे आवेदन भर कर अपने संबन्धित मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BCMO) कार्यालय या मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे निर्धारित तिथि से पहले जमा करवाना होगा 
आवेदन शुल्क:- ANM VACANCY 2021 का फॉर्म निशुल्क है इसके साथ किसी भी प्रकार की कोई भी शुल्क जमा नहीं करवानी है

Important Links
आवेदन फॉर्म की PDF ANM FORM
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु हमारा वेब पेज देखे CLICK
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
Whatsapp Group  CLICK HERE
YouTube YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top