ANM Course Admission Cut Off Marks 2022:एएनएम कोर्स एडमिशन के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण प्राप्तांक प्रतिशत की मेरिट के अनुसार की जाएगी । काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हेतु किया गया चयन अंतिम चयन होगा । चयनित अभ्यर्थियों को चयन पत्र आदि दिए जाएंगे और उसी दिन से प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जाएगा । चयन हेतु बुलाया गए समस्त 5 गुना अभ्यर्थियों की सूची में चयन आदेश को चयन समिति की रिपोर्ट सहित अगले दो दिवस के अंदर गोपनीय बंद लिफाफे में विभाग को विशेष पत्र के साथ आवश्यक रूप से भिजवाए जाना सुनिश्चित है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण काउंसलिंग में बुलाए गए अभ्यर्थियों जिनका चयन नहीं हुआ है वह प्रतीक्षा सूची में रहेंगे । प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को रिक्त रही सीटों पर प्रवेश विभाग से लिखित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही दिया जाएगा
ANM Course Counselling Cut Off Marks
General – 93.80
EWS- 89.20
OBC -92.40
MBC – 90.60
SC – 90.60
ST – 89.20
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 58.92
आशा सहयोगिनी – 65.85
विकलांग – 54.00
WD/Divorcee – 79.60
ANM Course Admission 2022 Counselling Schedule
निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में सत्र 2021 – 22 हेतु प्रारम्भ होने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ( 2 वर्ष, जिसमें 6 माह की (2) इन्टर्नीशिप भी शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र (Application form) आमंत्रित किये गए थे । आवेदन करने की तिथि 01.10.2021 से अन्तिम तिथि 01.11.2021 निर्धारित थी।
AIM Course Admission Selection Process 2022
1. चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मैरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचियां तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जावेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मैरिट सूचियां निदेशालय को भेजी जावेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जावेगी।
3. मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा।
4. चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जावेंगे।
5. चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जावेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
6. यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावंगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो
AIM Course Admission Important link
Official Website – Click Here
Team Raj today – Click Here
Visit Home – Click Here