PM Suryoday Yojana 2024 घरों की छत पर लगेगा अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम, अब बिजली के बल से मिलेगी राहत

PM Suryoday Yojana 2024 रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के सेकेंड फेज में रूफटॉप सोलर स्थापित करने में गुजरात सबसे आगे है। यहां 1956 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि कुल स्टोरेज कैपेसिटी 3174 मेगावाट हो चुकी है।

PM Modi 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से दिल्ली लौटते ही ‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’ का ऐलान किया। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल कम होगा। इसके साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना है। जिस व्यक्ति का घर कहीं पर भी हो वह बिजली की सुविधा प्राप्त कर सकेगा। दूर दराज के क्षेत्र में जहां पर बिजली नहीं है, वहां पर भी बिजली उपलब्ध होगी।PM Suryoday Yojana 2024 के द्वारा सोलर पैनल लगाने से गरीबों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और इससे घरेलू बिजली का बिल काम आएगा। जिससे उनका पैसा बचेगा। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर पैनल के तहत शामिल करना ह .

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने का एक नया प्रयास है।

सोलर पैनल लगाने का खर्च

सोलर पैनल से बिजली प्रोड्यूस करने का खर्च पैनल के मॉड्यूल और इनवर्टर पर निर्भर करता है। 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने में 45 से 85 हजार रुपए तक का खर्च आता है। इसके अलावा बैटरी का खर्च होगा। इसी तरह 5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने पर 2.25 से 3.25 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। हालांकि बिजली बिल का खर्च देखें तो 5-6 साल बाद आपका बिल जीरो हो जाएगा, क्योंकि 5-6 साल में पूरी लागत निकल जाएगी।

PM Suryoday Yojana 2024 Eligibility

  • अभ्यर्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी किसी सरकारी सेवा से जुदा नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।

नेशनल रूफटॉप स्कीम में 40% सब्सिडी दे रही सरकार

फिलहाल केंद्र सरकार सोलर एनर्जी से जुड़ी एक योजना ‘नेशनल रूफटॉप स्कीम’ चला रही है। इस योजना के तहत अगर आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से 40% सब्सिडी दी जाती है। अगर आप 10 किलोवाट लगाते हैं तो सरकार आपको 20% सब्सिडी देगी। इसके तहत लाभार्थी को मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी (MNRE) इसका चयन पावर डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर करता है।

PM Suryoday Yojana 2024 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

अभी देश में 10,407 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा 

रूफटॉप सोलर योजना फेज-2 के तहत 30 नवंबर 2023 तक देश में रूफटॉप सोलर से 2,651 मेगावाट क्षमता को स्थापित किया जा चुका है। सेंट्रल रीन्यूवेबल एनर्जी मिनिस्टर आरके सिंह ने हाल ही में बताया था कि रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दोनों फेज से अभी 10,407 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

How to Apply PM Suryoday Yojana 2024

PM Suryoday Yojana 2024 के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को पीएम सूर्योदय योजना 2024 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों को पढ़कर आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के लिए जल्द ही वेबसाइट लांच की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर पाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से स्वयं या अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

रूफटॉप सोलर में गुजरात सबसे आगे 

रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के सेकेंड फेज में रूफटॉप सोलर स्थापित करने में गुजरात सबसे आगे है। यहां 1956 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि कुल स्टोरेज कैपेसिटी 3174 मेगावाट हो चुकी है। सेकेंड फेज के तहत बिजली उत्पादन करने में केरल दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 211 मेगावाट बिजली रूफटॉप पर प्रोड्यूस हो रही है। इस मामले में नंबर तीन पर महाराष्ट्र है, जहां 117 मेगावाट बिजली रूफटॉप से मिलनी शुरू हो गई है।

PM Suryoday Yojana 2024 Important Links

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 की घोषणा हो चुकी है। अब इस योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आपको अपने घर की छत पर उपलब्ध जगह के हिसाब से आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के लिए जैसे ही आवेदन शुरू होंगे। आपको हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Important Links

Official Website Click Here
Notification Click Here
Apply Online Click Here
Join Us

Join WhatsApp

Click Here

Click Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *