Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 देश के किसानो के लिए आने वाला समय बहुत ही अहम होने वाला है क्योकि इसमें किसानो की आय को दो गुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरम्भ किया गया है | इसके तहत कृषक जो पशुपालन का कार्य करते है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Pashu Kisan Credit Card |
किस ने लांच की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के पशुपालक |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना |
साल | 2023 |
यह भी पढ़े :–>> Rajasthan रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती 2023
Pashu Kisan Credit Card ब्याज दर
प्रदेश में 16 लाख ऐसे परिवार है जिनके पास दुधारू पशु है। इन सभी पशुओं की टैगिंग की जा रही है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। आमतौर पर बैंक के द्वारा 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत पशुपालकों केवल 4% ब्याज ही देना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। किसान द्वारा अधिकतम ₹300000 तक का ऋण लिया जा सकता है।
किसे मिलेगा लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को हरियाणा सरकार की ओर से चलाया जाता है. इसके तहत किसान लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं और पशुपालन के कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं. साथ ही अगर पहले से ही पशुपालन का कारोबार है तो इसे और बड़ा कर सकते हैं. हालांकि इसका लाभ सिर्फ हरियाणा के निवासियों को ही दिया जाता है.
ऐसे करें कार्ड के लिए अप्लाई
आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. बैंक से आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा. आपको केवाईसी (kyc) के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. अगर आप बैंक नहीं जा सकते तो आप किसी सीएससी केंद्र (CSC Centre) में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं. आपके फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की जांच होगी और अगर आप पात्र हुए तो 15 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा
Pashu Kisan Credit Card से किसानों के लाभ
- किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे ₹40000 प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा ।
- अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे ₹60000 प्रति भैंस दिया जाएगा ।
- अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे₹4000 दिए जाएंगे ।
इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो ₹16300 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभ | देश के सभी पशुपालक |
उद्देश्य | पशुपालक को बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना |
उद्देश्य | पशुपालन को ऊपर लेकर जाना और देश में पशुपालकों की स्थिति मैं सुधार लाना |
आवेदन | ऑफलाइन बैंक के माध्यम से |
दस्तावेज
आपको इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए किसान का आधार कार्ड (Aadhar Card), पैनकार्ड (Pan Card), मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट (Cattle Health Certificate), किसान का वोटर आईडी (Farmer’s Voter ID), बैंक अकाउंट (Bank Account), जमीन के कागजात (Land Documents) व पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की जरूरत पड़ेगी.
Pashu Kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- आईसीआईसीआई बैंक आदि
Important Link :-
Official Website :- Click Here
Join Whatsapp Group :- Click Here
Join telegram chanel :- Click Here