Devnarayan & Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme 2023-24 देवनारायण & कालिबाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना 2023-24

Devnarayan & Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme 2023-24 देवनारायण & कालिबाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना 2023-24 

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओं के लिए ” छात्रा स्कूटी योजना 2023-24 ” को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगी। में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास करने वाली प्रदेश की मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। ऐसी छात्राएं जिन्होंने  स्कूटी योजना में आवेदन किया था वह ऑनलाइन योजना की लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में योजना के अंतर्गत फ्री स्कूटी पाने वाली पात्र बालिकाओं का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिन भी छात्राओं का नाम होगा उन सभी को इस योजना के तहत free scooty प्रदान की जाएगी। 

Note :—>>  Provisional List का लिंक नीचे दिया गया है 

देवनारायण & कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 

 

राजस्थान मुफ़्त स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा विज्ञान, कला, वाणिज्य विषय में अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या निश्चित की गई है।  के अंतर्गत निजी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी छत्राएं आवेदन कर सकती हैं जिनके कक्षा 12 में अच्छे अंक आए हैं। सभी आवेदक योजना का लाभ लेने केलिए आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भरकर जमा कर दें आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई जिसे आप सभी फॉलो कर सकते हैं। 

Devnarayan & Kalibai Scooty Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम

देवनारायण & कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

किसके द्वारा लॉन्च राज्य सरकार
लाभार्थी राज्य की छात्राएं
उद्देश्य मुफ़्त स्कूटी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.In
आवेदन मोड ऑनलाइन

छात्रा स्कूटी योजना 2023: पात्रता

 

Scooty Yojana 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास  निम्नलिखित Eligibility होनी आवश्यक है:-

  1. छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  2. आवेदक छात्रा SC/ST/OBC/ एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी की होनी चाहिए।
  3. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
  4. किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/BE / B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/ etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो ।
  5. यदि स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से अधिक का अंतराल होगा तो स्कूटी का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  6. छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय रू. 2,50,000/- (रु. दो लाख पचास हजार) से कम होनी चाहिए।
  7. यदि छात्रा अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही हो, उन्हें इस योजना के तहत स्कुटी/प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी।
  8. जिन छात्राओं नें उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी ।

 

Scooty Yojana 2023 के लाभ

 

  1. राजस्थान सरकार द्वारा  Scooty Yojana के तहत फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  2. इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जो छात्रा 12 कक्षा अच्छे अंक से प्राप्त करने के बाद कॉलेज मैं प्रवेश लेती है।
  3. छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय।
  4. Scooty Yojana 2023 के माध्यम से 1 वर्ष का सामान्य बीमा।
  5. पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा | 
  6. दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार )
  7. एक हेलमेट
  8.  Scooty Yojana 2023 के माध्यम से छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
  9. आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं यदि स्कूटी प्रदान नहीं कर पाती है तो स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी। 

 

-: Important Link :- 

 

कालिबाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना 2023-24 :-  Provisional List

 

देवनारायण  छात्रा स्कुटी योजना 2023-24 :-  Provisional List

 

Official Website :-  Click Here 

Join Whatsapp Group :-  Click Here 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *